क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Indira Gandhi Jayanti:आयरन लेडी इंदिरा गांधी, जिन्‍हें कभी "गूंगी गुड़िया" कहा गया, जानें कुछ खास बातें

Indira Gandhi Jayanti:आयरन लेडी इंदिरा गांधी, जिन्‍हें कभी "गूंगी गुड़िया" कहा गया, जानें कुछ खास बातें

Google Oneindia News

Indira Gandhi Jayanti: देश की पहली महिला प्रधानमंत्री स्‍वर्गीय इंदिरा गांधी की 19 नवंबर को जयंती है। भारत की सबसे सशक्‍त महिलाओं में इंदिरा गांधी का नाम शुमार हैं। इंदिरा गांधी ने पीएम की कुर्सी संभाल कर कई ऐतिहासिक फैसले किए। भारत की आयरन लेडी की जयंती पर आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें....

1971 में भारत रत्‍न से किया गया सम्‍मानित

1971 में भारत रत्‍न से किया गया सम्‍मानित

देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनकर इंदिरा गांधी ने दुनिया को भारत की ताकत का लोहा मनवाया। आयरन लेडी के नाम से मशहूर इंदिरा गांधी एक नहीं चार बार देश की प्रधानमंत्री रहीं और उन्‍हें 1971 में तत्‍कालीन राष्‍ट्रपति वी वी गिरी ने भारत रत्‍न से सम्‍मानित किया गया था।

क्‍यों कहा गया गूंगी गुडि़या

क्‍यों कहा गया गूंगी गुडि़या

इंदिरा गांधी अपनी मीठी और मृदु भाषा के लिए जानी जाती थीं । उन्‍हें सत्‍ता गांधी परिवार की बेटी होने के कारण विरासत में मिली थी इसलिए वो हमेशा विपक्ष के निशाने पर रहीं और उन्‍हें विपक्ष ने गूंगी गुडि़या तक कह डाला लेकिन इसी "गूंगी गुड़िया" ने आयरन लेडी बनकर अपने फैसलों से सबकी बोलती बंद कर दी।

संसद में बहुत कम बोलती थीं इंदिरा गांधी

संसद में बहुत कम बोलती थीं इंदिरा गांधी

प्रधानमंत्री बनने के बाद भी वो बहुत ही सिंपल बनी रहीं इंदिरा गांधी संसद में बहसबाजी से बचती थीं और बहुत कम बोल कर ही अपना काम चलाती थी। इंदिरा गांधी के पर्सनल डॉक्‍टर डॉ केपी माथुर ने अपनी बुक द अनसीन इंदिरा गांधी की निजी लाइफ के बारे में कई खुलासे किए हैं।

पीएम बनने के बाद दो साल तक बहुत टेंशन में रहीं

पीएम बनने के बाद दो साल तक बहुत टेंशन में रहीं

इंदिरा गांधी इंदिरा गांधी 1969 में जब बजट पेश करने पहुंची थी तब वो इतनी डरी हुई थीं कि उनकी आवाज ही नहीं निकल रही थी। बताया जाता है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद पार्टी के अंदर की राजनीति और विरोध के साथ विपक्षियों के तानों के कारण दो सालों तक काफी टेंशन में रहती थीं।

जानें किसने कहां था उन्‍हें

जानें किसने कहां था उन्‍हें "गूंगी गुड़िया"

इंदिरा गांधी ऐसे कार्यक्रम में जाना पसंद नहीं करती थीं जहां उन्‍हें भाषण देना पड़े। वो भाषण देने से बचती थी यहीं वजह थी कि उन्‍हें राम मनोहर लोहिया ने "गूंगी गुड़िया" कह दिया था। इंदिरा गांधी जो शुरूआती दौर में नर्वस हो जाती थी जिस कारण उन्‍हें सिर दर्द और पेट तक खराब हो जाता था हालांकि उन्‍होंने बाद में कई सख्‍त फैसले लेकर सबकी बोलती भी बंद कर दी थी।

इंदिरा गांधी के ऐतिहासिक फैसले

इंदिरा गांधी के ऐतिहासिक फैसले

  • 1969 में 14 बड़े बैंकों को राष्‍ट्रीकरण कर दिया।जिससे देश की आम जनता आम इंसान की पहुंच इन बैकों तक हुई।
  • इंदिरा गांधी की हरित क्राति की वजह से भारत में खद्यान निर्यात करने लगा था इसके पहले भारत को अमेरिका से खाद्यान आयात करना पड़ता था
  • भूमि सुधार नीति बना कर भूमिहीन और समाज के कमजोर लोगों की मदद की।
  • 1971 लोकसभा चुनाव में इंदिरा गांधी को हटाओ नारा लग रहा था तब उन्‍होंने छत्‍तीस हजार मील की दूरी तय करते हुए देश में 300 सभाएं की और जनता को संबोधित कर बहुमत बटोरा।
  • कांग्रेस को तोड़कर कांग्रेस ओ बनाने वाले मोरार जी देसाई को चुनाव में इंदिरा गांधी ने 352 सीटों पर जबदस्‍त जीत हासिल कर धूल चटाई।
  • 1974 में इंदिरा गांधी ने पोखरन में परमाणु परीक्षण करवाया और पूरी दुनिया को भारत की ताकत दिखा दी। उसी समय देश की पहली महिला प्रधानमंत्री जिन्‍हें विपक्ष गूंगी गुडि़या कहता था उसे लोग आयरन लेडी के नाम से पुकारने लगे।

कौन हैं महात्‍मा गांधी के परपोते तुषार गांधी, जानिए इनके बारे में सब कुछकौन हैं महात्‍मा गांधी के परपोते तुषार गांधी, जानिए इनके बारे में सब कुछ

English summary
Indira Gandhi Jayanti: Iron Lady Indira Gandhi, who was once called "dumb doll", know some special things
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X