क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बेकार खाली पड़े 11 हजार पदों को हटाएगा रेलवे, जोन अधिकारियों को दिया गया निर्देश

रेलवे जल्द ही 11 हजार खाली पड़े पदों को खत्म करने जा रहा है। रेलवे पर पहले से ही अधिक कर्मचारियों का बोझ है, ऐसे में पहले से खाली पड़े पदों को खत्म करने का फैसला लिया गया है। रेलवे ने इस सिलसिले में सभी 17 जोनल रेल महाप्रबंधकों को पत्र भी भेज दिया है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। रेलवे जल्द ही 11 हजार खाली पड़े पदों को खत्म करने जा रहा है। रेलवे पर पहले से ही अधिक कर्मचारियों का बोझ है, ऐसे में पहले से खाली पड़े पदों को खत्म करने का फैसला लिया गया है। रेलवे ने इस सिलसिले में सभी 17 जोनल रेल महाप्रबंधकों को पत्र भी भेज दिया है। पत्र में साफ कहा गया है कि उन सभी पदों को खत्म कर दिया जाए, जिसकी फिलहाल कोई जरूरत न हो। कहा जा रहा है कि सबसे ज्यादा पद उत्तर और दक्षिण रेलवे से हटाए जाएंगे।

Indain Railways

रेलवे ने अपने यहां तकरीबन 11,000 खाली पड़े पदों को खत्म करने का फैसला लिया है। रेलवे उन सभी पदों को खत्म करने जा रहा है, जिनकी वर्तमान में कोई जरूरत नहीं है। खबरों के मुताबिक सबसे अधिक पद उत्तर और दक्षिण रेलवे से हटाए जाएंगे। 11,000 में से 1500 पदों की छंटनी यहीं होगी। इस सिलसिले में सभी जोनल अधिकारियों को पत्र भी भेज दिया गया है। इसमें साफ कहा गया है कि खाली पड़े वो सभी पद खत्म कर दिए जाएं, जिनकी जरूरत अब नहीं है।

बता दें कि पिछले साल भी रेलवे नें खाली बेकार पड़े 10 हजार पदों को खत्म कर दिया था। हाल ही में हुई एक रिसर्च में पता चला था कि रेलवे के सभी 17 जोन में 11,040 पद बेकार पड़े हैं। इन सभी पदों पर अभी तक कोई भर्ती नहीं की गई है। इसलिए इन पदों को रेलवे ने खत्म करने का फैसला लिया है। ये पद अगले साल मार्च तक खत्म किए जाएंगे।

इन पदों को खत्म करने के लिए अगले साल मार्च तक का समय दिया गया है। गौरतलब है कि बोझ में दबी रेलवे को ये पद खत्म कर के काफी फायदा होगा। इन पदों के खत्म होने से रेलवे कर्मचारियों पर होने वाला काफी खर्चा बचा सकती है।

ये भी पढ़ें: अनारक्षित और प्लेटफॉर्म टिकट बुक करने के लिए ये है रेलवे का नया ऐप, जानिए सभी खूबियां

Comments
English summary
Indian Railways To Remove 11 Thousand Unnecessary And Empty Posts, Mostly To Cut Down From North And South.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X