क्विक अलर्ट के लिए
For Daily Alerts
राजस्थान के श्रीगंगानगर में सेना ने ढेर किया एक पाकिस्तानी ड्रोन
श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर में सेना ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है। यह ड्रोन उस समय ढेर किया गया जब पाकिस्तान की सीमा से देश में दाखिल हुआ और इसने भारतीय वायुसीमा क्षेत्र का उल्लंघन किया। 26 फरवरी को बालाकोट में हुए हवाई हमले के बाद से यह तीसरा ड्रोन है जिसे सेनाओं ने भारतीय सीमा में ढेर किया है।

वहीं, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) की ओर से कहा गया है कि शनिवार को सुबह पांच बजे ड्रोन भारतीय सीमा में दखिल होने की कोशिश कर रहा था। जैसे ही इसका पता चला सेना की ओर से फायरिंग की गई। वहीं गांववालों ने भी कहा है कि उन्होंने भी बॉर्डर के पश्चिमी छोर पर भारी गोलीबारी की आवाज सुनी थी।
यह भी पढ़ें-राजस्थान के बीकानेर में क्रैश हुआ मिग-21, पायलट सुरक्षित