क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आईएएफ चीफ ने राफेल पर लिखी रक्षा मंत्री को चिट्ठी, कहा वायुसेना को जल्‍द से जल्‍द चाहिए राफेल

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। एक तरफ जहां पूरे देश में फ्रांस के फाइटर जेट राफेल पर हंगामा मचा हुआ है तो वही इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) चीफ की ओर से रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को इस बाबत एक अहम चिट्ठी लिखी गई थी। अंग्रेजी डेली हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आईएएफ चीफ एयर मार्शल बीएस धनोआ ने नवंबर के पहले हफ्ते में रक्षा मंत्री को एक चिट्ठी लिखकर वायुसेना के लिए राफेल जेट की अहमियत के बारे में बताया था। एयर मार्शल धनोआ ने लिखा था कि राजनीतिक विवाद को अलग रखकर फ्रांस से इस डील को आगे बढ़ाया जाना चाहिए। अखबार ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी दी है। आईएएफ की ओर से इस बारे में किसी तरह की कोई भी टिप्‍पणी करने से साफ इनकार कर दिया गया है।

कम होती स्‍क्‍वाड्रन्‍स से परेशान एयरफोर्स

कम होती स्‍क्‍वाड्रन्‍स से परेशान एयरफोर्स

मामला उस समय का है जब सुप्रीम कोर्ट में जेट की खरीद से जु़ड़ी एक अहम याचिका पर सुनवाई चल रही थी। पिछले शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को सिरे से खारिज कर दिया है। एयर मार्शल बीएस धनोआ ने अपनी चिट्ठी में वायुसेना में कम होती फाइटर स्‍क्‍वाड्रन की तरफ सरकार का ध्‍यान खींचने की कोशिश की थी। आईएएफ को अभी 42 फाइटर स्‍क्‍वाड्रन्‍स की जरूरत है जबकि उसके पास सिर्फ 31 ही फाइटर स्‍क्‍वाड्रन्‍स हैं। एक स्‍क्‍वाड्रन्‍स में कम 14 से 16 फाइटर जेट्स होते हैं। पश्चिमी और उत्‍तरी सीमा की तरफ बढ़ते तनाव के मद्देनजर वायुसेना को जल्‍द से जल्‍द से फाइटर स्‍क्‍वाड्रन को रेडी करना है। आने वाले कुछ माह के अंदर एयरफोर्स की कुछ फाइटर स्‍क्‍वाड्रन्‍स और कम हो जाएंगी।

कीमतों का खुलासा न करने की सलाह

कीमतों का खुलासा न करने की सलाह

रक्षा मंत्रालय से जुड़े सूत्रों की ओर से बताया गया है कि एयर मार्शल धनोआ ने सरकार को बताया है कि आईएएफ के लिए 36 राफेल जेट सख्‍त जरूरी हैं। इनकी खरीद में किसी भी तरह की अनिश्चितता सेना की लड़ाकू और तनाव के समय जवाब देने की क्षमता पर खासा प्रभाव डालेगी। इसके साथ ही धनोआ ने सरकार को सलाह दी है कि सरकार जेट की कीमतों का खुलासा न करे। एक और अधिकारी की ओर से कहा गया है कि आईएएफ ने सरकार को सलाह दी है कि कीमतों का खुलासा करने पर इस बात का भी पता चल जाएगा कि जेट में किस तरह के उपकरण और हथियारों को प्राथमिकता दी गई है।

राफेल को बता चुके हैं गेम चेंजर

राफेल को बता चुके हैं गेम चेंजर

आईएएफ चीफ ने इससे पहले भी राफेल की अहमियत के बारे में बयान दे चुके हैं। एयरफोर्स डे से पहले एयर मार्शल बीएस धनोआ ने राफेल को वायुसेना के लिए गेम चेंजर करार दिया था। एयरफोर्स चीफ ने कहा था, 'फ्रेंच जेट राफेल भारत के लिए एक अच्‍छा जेट है। यह इस उप-महाद्वीप में गेम-चेंजर साबित होगा।' धनोआ के मुताबिक यह डील एक अच्‍छे पैकेज के तहत हुई है और डील के साथ देश को काफी फायदा होगा। आईएएफ चीफ ने उस समय भी स्‍क्‍वाड्रन की कम संख्‍या पर गहरी चिंता जताई। उन्‍होंने बताया था कि सुखोई-30 में तीन वर्ष, जगुआर में छह वर्ष, पांच वर्ष की देरी लाइट कॉम्‍बेट जेट तेजस और मिराज 2000 के अपडेटेशन में दो वर्ष की देरी हो चुकी है।

Comments
English summary
Indian Air Force chief Air Chief Marshal has written a letter to Defence Minister Nirmala Sitharaman regarding French fighter jet Rafale.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X