क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तेल के आयात पर विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने ईरान के मंत्री को दिया स्‍पष्‍ट संदेश

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने मंगलवार को अपने ईरानी समकक्ष जवाद जारीफ से मुलाकात की। जवाद ऐसे समय में दिल्‍ली पहुंचे हैं जब अमेरिका की तरफ से ईरान से तेल की खरीद पर भारत को दी गई छूट चुनावों के बाद खत्‍म करने का ऐलान कर दिया गया है। सुषमा ने जारीफ के साथ मुलाकात में उन्‍हें यह साफ कर दिया है कि भारत, ईरान से तेल आयात का फैसला लोकसभा चुनावों के बाद ही लेगा। इस सारे घटनाक्रम से अवगत सूत्रों की ओर से यह जानकारी दी गई है।

iran-sushma-swaraj.jpg

चुनावों के बाद होगा कोई फैसला

दोनों के बीच मुलाकात में ईरान से तेल की खरीद और क्षेत्र में होने वाले घटनाक्रमों पर उसके रवैये पर चर्चा हुई। इसके अलावा ईरान और अमेरिका के बीच ज्‍वॉइन्‍ट कॉम्‍प्रहेन्सिव प्‍लान ऑफ एक्‍शन (जेसीपोओ) या ईरान के साथ हुई परमाणु डील पर भी स्‍वराज ने चर्चा की। जारीफ सोमवार को दिल्‍ली पहुंचे हैं। उनका यह दौरा पहले तय नहीं था। उनके इस दिल्‍ली दौरे का मकसद अमेरिका-ईरान प्रतिबंधों के संबंध में भारत का समर्थन हासिल करना है। वह पिछली बार जनवरी में भारत आए थे। जारीफ का वर्तमान दौरा, उनके अनुरोध पर बहुत ही कम समय में आयोजित किया गया है।

जारीफ ने जब सुषमा के सामने ईरान से होने वाले तेल आयात का मुद्दा उठाया तो स्‍वराज ने उनके सामने भारत की स्थिति को स्‍पष्‍ट कर दिया। सुषमा ने जारीफ से साफ-साफ कहा कि देश में जारी चुनावों के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। साथ ही इस पूरे मसले में देश के व्‍यावसायिक हितों के अलावा ऊजा सुरक्षा और आर्थिक हितों को भी ध्‍यान में रखा जाएगा। अमेरिका ने दो मई को ऐलान किया था कि दो छूट उसने कुछ देशों को दी हुई है वह अब खत्‍म कर दी जाएगी। ईरान, भारत को सबसे ज्‍यादा तेल निर्यात करने वाला देश है। ईरान से होने वाले तेल आयात की वजह से 23.6 मिलियन टन तेल की जरूरत पिछले वर्ष पूरी हो सकी थी।

लोकसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट के लिए क्लिक करें

Comments
English summary
Iran's Foreign Minister Javad Zarif is on his India's visit. He received a clear message from External affairs minister Sushma Swaraj.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X