क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इंडिया रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2022 का GDP ग्रोथ अनुमान बताया 9.4 फीसदी, वैक्सीनेशन टारगेट बताई वजह

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 19 अगस्त: इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने गुरुवार को भारत के लिए अपने आर्थिक विकास के अनुमान को संशोधित कर वित्त वर्ष 2022 के लिए 9.4% कर दिया, जो पहले अनुमानित 9.6% था। रेटिंग एजेंसी के मुताबिक कोरोना वायरस की सेकंड वेब के बाद मजबूत रिकवरी हुई है। इसके साथ कहा कि देश की पूरी व्यस्क आबादी को साल के अंत तक वैक्सीन लगाने का टारगेट पूरा नहीं होगा।

GDP growth

इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने अपने पिछले पूर्वानुमान में स्पष्ट किया था कि आर्थिक सुधार टीकाकरण अभियान की प्रगति पर निर्भर करेगा। अगर भारत 31 दिसंबर 2021 तक अपनी पूरी वयस्क (18+) आबादी का टीकाकरण करने में सक्षम है, तो वित्त वर्ष 22 में जीडीपी की वृद्धि दर 9.6% आने की उम्मीद है, वरना यह 9.1% तक फिसल सकती है। टीकाकरण की गति को देखते हुए अब यह लगभग तय है कि भारत 31 दिसंबर 2021 तक अपनी पूरी वयस्क आबादी का टीकाकरण नहीं कर पाएगा।

वहीं अब इंडिया रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2022 के वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि के अनुमान को 9.4% तक संशोधित किया। इसके सात ही पहली तिमाही में 15.3 %, दूसरी तिमाही में 8.3%, तीसरी तिमाही में 7.8% और चौथी तिमाही में 7.9% प्रोजेक्ट है।

रेटिंग एजेंसी के अनुमान से पता चलता है कि इस साल के अंत तक पूरी व्यस्क आबादी को वैक्सीनेट करने के लिए रोजाना लगभग 52 लाख डोज लगानी होगी। इसके अलावा 31 मार्च 2021 तक 88 प्रतिशत से अधिक वयस्क आबादी को पूरी तरह से टीका लगाने के साथ-साथ बाकी को सिंगल डोज देने की जरूरत होगी।

फिच का FY22 में भारत की जीडीपी 12.8 फीसदी रहने का अनुमान, कहा- आर्थिक हालात सुधरने में लगेगा वक्तफिच का FY22 में भारत की जीडीपी 12.8 फीसदी रहने का अनुमान, कहा- आर्थिक हालात सुधरने में लगेगा वक्त

रेटिंग एजेंसी के प्रिंसिपल इकोनॉमिस्ट सुनील कुमार सिन्हा के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर का असर कम होने की वजह से GDP ग्रोथ का अनुमान 9.4 प्रतिशत किया है। इसके अलावा कुछ अन्य संकेत भी रिकवरी दिखा रहे हैं। जैसे खरीफ की फसलों की बुवाई में तेजी आई है और एक्सपोर्ट में भी बढ़ोतरी हो रही है।

Comments
English summary
India Ratings revise FY22 real GDP growth projection to 9.4 percent
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X