क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Rohingya Muslim crisis: म्यांमार की मदद से कुंछ यूं चीन को पटखनी देगा भारत

रोहिंग्या मुसलमानों के विवाद के बीच भारत करेगा म्यांमार की मदद, सैन्य साजो सामान देने की तैयारी में भारत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। म्यांमार में जिस तरह से रोहिंग्या मुसलमानों के मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय मंच पर म्यांमार की किरकिरी हो रही है, उसे देखते हुए भारत म्यांमार की सैन्य मदद करने का विचार कर रहा है। भारत म्यांमार को सैन्य साजो-सामान देने पर विचार कर रहा है ताकि वह म्यांमार के प्रति अपना समर्थन जाहिर कर सके। भारत ऐसा इसलिए करने पर विचार कर रहा है क्योंकि वह चीन की लगातार बढ़ती गतिविधियों को काउंटर करना चाहता है।

इसे भी पढ़ें- कश्मीर मसले पर UN एक विशेष दूत नियुक्त करे- शाहिद अब्बासी

 चीन को देखते हुए बनी रणनीति

चीन को देखते हुए बनी रणनीति

एक शीर्ष भारतीय अधिकारी का कहना है कि सैन्य साजो सामान को देने के मुद्दे पर हाल ही में म्यांमार के नेवी चीफ से भारत की बातचीत हुई है। यह बातचीत गुरुवार को हुई है जब म्यांमार के सैन्य चीफ भारत की यात्रा पर थे। दोनों देशों के बीच तमाम मुद्दों पर बात हुई, साथ ही म्यांमार के नौसैनिको को भारतीय रक्षा संस्थानों में ट्रेनिंग देने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई है। विशेषज्ञ भारत के इस कदम को म्यांमार के साथ सहयोग बढ़ाने और चीन के लगातार पड़ोसी देशों के साथ बढ़ते हस्तक्षेप को काउंटर करने की रणनीति के तौर पर देख रहे हैं।

विवादों के बीच म्यांमार के साथ भारत

विवादों के बीच म्यांमार के साथ भारत

यहां गौर करने वाली बात यह है कि भारत म्यांमार को सैन्य साजो-सामान देने सहित कई अहम कदम ऐसे वक्त में उठा रहा है जब म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानों के मुद्दे को लेकर म्यांमार सरकार अंतरराष्ट्रीय मंच पर घिरी हुई है। इश विवाद पर म्यांमार सरकार का कहना है कि एआरएश के विद्रोहियों के खिलाफ उनकी सेना लड़ रही है, यह एक आतंकी संगठन है और उनके देश के नागरिकों के खिलाफ हिंसा करती है।

 अहम मदद करेगा भारत

अहम मदद करेगा भारत

गौरतलब है कि हाल में रोहिंग्या मुद्दे के चलते ब्रिटेन में म्यांमार के साथ मिलिट्री ट्रेनिंग को रद्द कर दिया था, साथ ही उसने कहा था कि रोहिंग्या मुसलमानों के खिलाफ हो रही हिंसा को म्यांमार रोके। वहीं भारत के साथ म्यांमार के मुद्दे पर देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सेना के तीनों प्रमुख से मुलाकात की थी। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों ही सेना के बीच गश्त करने वाली नौकाओं की सप्लाई पर बात हुई है। उन्होंने बताया है कि भारत पूर्व की ओर देखो की नीति की शुरुआत कर रहा है।

English summary
India is all set to help Myanmar amidst Rohingya Muslim crisis. India will give military help to Myanmar.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X