क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

खाद्य संकट से लड़ रहे देशों की ओर भारत ने बढ़ाया मदद का हाथ, 1.8 मिलियन टन गेंहूं किया निर्यात

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 15 जुलाई। दूनियाभर के कई देश इस समय आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे हैं। इस बीच भारत ने इन देशों की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है। दरअसल भारत ने गेंहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन कुछ देशों ने भारत से इसको लेकर अपील की जिसके बाद भारत की ओर से 1.8 मिलियन टन गेहूं का निर्यात किया गया है। तकरीबन एक दर्जन से अधिक देशों को भारत ने मदद करते हुए उन्हें गेंहूं का निर्यात किया है। जिस तरह से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है उसकी वजह से वैश्विक खाद्य संकट का खतरा कई देशों में है, जिसकी वजह से उत्पादों के दाम काफी बढ़ गए हैं।

wheat

इसे भी पढ़ें- कांवड़ यात्रा को लेकर MHA ने राज्यों को जारी की एडवायजरी, रेलवे बोर्ड भी सतर्कइसे भी पढ़ें- कांवड़ यात्रा को लेकर MHA ने राज्यों को जारी की एडवायजरी, रेलवे बोर्ड भी सतर्क

केंद्रीय खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने बताया कि बांग्लादेश, ओमान, यूएई, अफगानिस्तान सहित कई देशों में गेंहूं की खेप पहुंचाई गई है। इन देशों से यह करार भी किया गया है कि वह इस गेंहूं का इस्तेमाल खुद के देश के लिए करेंगे, नाकि इसका निर्यात करेंगे। पिछले महीने खाद्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि हालांकि भारत गेंहूं का बहुत बड़ा निर्यातक नहीं है लेकिन वह अपने उन मित्र देशों को इसका निर्यात करेगा जो खाद्य संकट से गुजर रहे हैं।

बता दें कि भारत ने 13 मई को गेंहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था। गेंहूं की फसल इस बार काफी प्रभावित हुई है, जिसकी वजह से उत्पादन पर तकरीबन 5 फीसदी का असर पड़ा है जिसकी वजह से गेंहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया गया। हालांकि उन देशों के लिए यह प्रतिबंध नहीं है जो आधिकारिक तौर पर खाद्य संकट के बीच गेंहूं के आयात की अपील करेंगे। जी-7 देशों ने भारत के इस प्रतिबंध की आलोचना की थी, उन्होंने कहा था कि इससे संकट और बढ़ेगा, लेकिन भारत सरकार की ओर से कहा गया था कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो देश मे खाद्य संकट खड़ा हो सकता है. देशहित में हमने निर्यात पर कुछ अंकुश लगाए हैं।

केंद्र सरकार और यूएन वर्ल्ड फूट प्रोग्राम ने इसी हफ्ते एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं जिसके तहत 10 हजार टन गेंहूं अफगानिस्तान को निर्यात किया जाएगा, इसके साथ ही अफगानिस्तान पहुंचने वाले गेंहूं की कुल मात्रा 50 हजार टन पहुंच जाएगी। अफगानिस्तान तकरीबन आधी आबादी यानि 19 मिलियन लोग खाद्य संकट से जूझ रहेहैं। निर्यात पर प्रतिबंध के ऐलान के बाद से भारत ने बांग्लादेश को भी 0.1 मिलियन टन गेंहूं का निर्यात किया है। इंडोनेशिया को भी गेंहूं का निर्यात किया गया है।

English summary
India exported 1.8 million tonnes of wheat to the countries fighting with food crisis.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X