LAC Standoff: 11वीं बार मिलेंगे भारत-चीन के कॉर्प्स कमांडर, गतिरोध को लेकर होगी बात- सूत्र
नई दिल्ली। भारत और चीन अगले सप्ताह लद्दाख में एलएसी पर तनाव घटाने को लेकर 11वीं कॉर्प्स कमांडर स्तर की वार्ता करने जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक 12 मार्च को हुई राजनयिक स्तर के बाद इस सप्ताह के अंत में कॉर्प्स कमांडर स्तर की वार्ता होने की संभावना है। इस बैठक में गोगरा हाइट्स, सीएनसी जंक्शन और देपसांग के मैदान में चल रहे गतिरोध को लेकर बात होने की संभावना है।

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक दोनों पक्ष पिछले महीने पैंगोंग झील के किनारों से सैनिकों के डिसएंगेजमेंट के बाद बनी स्थिति को आगे लेकर जाने पर चर्चा करेंगे।
देपसांग को लेकर बन सकती है योजना
दोनों पक्षों के देपसांग मैदानी क्षेत्र से होने वाले डिसएंगेजमेंट के बारे में एक विस्तृत योजना पर भी चर्चा करने की संभावना है जहां चीन ने अपने 3000 सैनिक और भारी बख्तरबंद वाहन जमा कर रखे हैं।
भारत और चीन ने पिछले महीने ही पैंगोंग झील क्षेत्र से सैनिकों और सैन्य वाहनों के साथ डिसएंगेजमेंट की प्रक्रिया को पूरा किया था।
11 फरवरी को हुई थी 10वीं वार्ता
इसके पहले विदेश मंत्रालय ने कहा था दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए हैं कि पिछले साल सितंबर में मास्को में दो विदेश मंत्रियों के बीच जो समझौता हुआ था, साथ ही पिछले महीने उनकी हाल ही में फोन पर बातचीत के आधार पर दोनों पक्षों को आगे मिलकर काम करना चाहिए। दोनों पक्षों को तनाव के क्षेत्रों में जल्द समाधान और पूर्ण डिसएंगेजमेंट के लिए पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समाधान तक पहुंचने के लिए अपनी बातचीत जारी रखनी चाहिए।
11 फरवरी को भारत और चीन ने पूर्वी लद्दाख में हॉट स्प्रिंग्स, गोगरा और देपसांग जैसे तनाव वाले क्षेत्रों में विस्थापन प्रक्रिया को आगे बढ़ाने पर ध्यान देने के साथ 10वीं कॉर्प्स कमांडर स्तर की वार्ता की थी।
India-China Standoff: सीमा विवाद पर 21वीं बार मिले भारत-चीन, LAC पर तनाव घटाने को लेकर चर्चा