क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मौसम विभाग का अनुमान, इस गर्मी सामान्य से ज्यादा रहेगा तापमान

भारतीय मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक इस गर्मी में देश का उत्तर पश्चिम इलाका गर्मी से ज्यादा प्रभावित होगा। यहां तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा रहने का अनुमान है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सर्दियां जाने के साथ ही मौसम में बदलाव नजर आने लगा है। इसी के साथ आप भी तैयारी कर लीजिए, क्योंकि इस बार गर्मी कुछ ज्यादा ही परेशान कर सकती है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार देश में सामान्य से ज्यादा तापमान का अनुमान है। इसका असर ये होगा कि देश के कई राज्यों में तेज गर्म हवाएं और लू चलने का अनुमान है। भारतीय मौसम विभाग ने मार्च से मई तक के सीजन का अनुमान जताया है।

heat

मार्च से मई सीजन को लेकर मौसम विभाग का अनुमान

भारतीय मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक इस गर्मी में देश का उत्तर पश्चिम इलाका गर्मी से ज्यादा प्रभावित होगा। यहां तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा रहने का अनुमान है। वहीं देश के दूसरे हिस्सों में भी तापमान सामान्य से ऊपर जाने की उम्मीद है। मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि इस बार देश के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से एक डिग्री तक तापमान रहने की उम्मीद है। उत्तर-पूर्व के इलाकों में जरूर तापमान में वृद्धि की संभावना है। यहां तापमान एक डिग्री से ज्यादा की वृद्धि की संभावना है। सामान्य से ज्यादा तापमान होने पर गर्म हवाओं और लू चलने का अनुमान है। जिन इलाकों में गर्मी का असर दिखेगा उनमें पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना शामिल हैं। लू चलने वाले इलाकों में महाराष्ट्र के मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ का क्षेत्र शामिल है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश के तटीय इलाके में भी लू के थपेड़े लोगों के परेशान करेंगे।

साल 1901 के बाद साल 2016 सबसे गर्म साल रहा। राजस्थान के फलोदी इलाके में सबसे ज्यादा पारा चढ़ा यहां तापमान 51 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सबसे ज्यादा है। बता दें कि पिछले साल करीब 1600 लोगों की जान जलवायु में परिवर्तन की वजह से हो गई। इनमें करीब 700 लोगों की जान भीषण गर्मी और लू की वजह से गई। इनमें आंध्र प्रदेश और तेलंगाना शामिल हैं जहां 400 लोगों की मौत गर्मी की वजह से हुई।

<strong>इसे भी पढ़ें:- तो गर्मी की वजह से आने वाले समय में सिर्फ नाइट शिफ्ट में होगा काम!</strong>इसे भी पढ़ें:- तो गर्मी की वजह से आने वाले समय में सिर्फ नाइट शिफ्ट में होगा काम!

Comments
English summary
IMD predicts above normal temperature this summer.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X