क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Keerthi Jalli IAS :कौन हैं कीर्ति जल्ली? असम की वो आईएएस,जो बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए कीचड़ में उतरींं

Google Oneindia News

असम, 27 मई: IAS अधिकारी कैसे होते हैं? इस बड़े सवाल का सटीक जवाब असम के कछार जिले में तैनात डिप्टी कमिश्नर कीर्ति जल्ली ने अपने काम से दिया है। आईएएस कीर्ति जल्ली ने बाढ़ प्रभावित कछार जिले में हालात का जायजा और लोगों की मदद दफ्तर में बैठकर मीटिंग करके नहीं, बल्कि ग्राउंड पर जाकर की। महिला अधिकारी बाढ़ से प्रभावित लोगों तक पहुंचने के लिए कीचड़ में भी घुस गईं। आईएएस अधिकारी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। पूरे देश में लोग महिला अधिकारी जमकर सराहना कर रहे हैं।

कीचड़ में पैदल चलीं आईएएस अधिकारी, लोगों की मदद की

कीचड़ में पैदल चलीं आईएएस अधिकारी, लोगों की मदद की

बाढ़ और भूस्खलन की वजह से असम के लोगों का जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो चुका है। राज्य के 22 जिलों में बाढ़ के पानी से सात लाख से ज्यादा लोग बुरी तरह प्रभावित हैं। लोगों के घर तबाह हो चुके हैं। कई लोग बाढ़ में बह गए। हर तरफ तबाही का मंजर है कीचड़ ही कीचड़ भरा है। प्रशासन द्वारा जिलों में राहत शिविर और वितरण केंद्र चलाए जा रहे हैं। इसी बीच कछार जिले की उपायुक्त आईएएस कीर्ति जल्ली लोगों की मदद के लिए खुद मैदान में उतर आईं। नाव पर बैठकर हालात का जायजा लिया। कीचड़ में घुसीं और लोगों की मदद की।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई महिला अधिकारी की तस्वीरें

सोशल मीडिया पर वायरल हुई महिला अधिकारी की तस्वीरें

आईएएस अधिकारी कीर्ति जल्ली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। इस तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि उन्होंने साड़ी पहनी हुई है और साधारण महिलाओं की तरह ही लोगों के बीच जाकर हालातों का जायजा ले रही हैं। जल्ली ने बाढ़ के पानी के बीच प्रभावित लोगों के साथ खड़े होकर उनकी परेशानी भी सुनी।

IAS, IPS सहित तमाम लोग कर रहे तारीफ

IAS, IPS सहित तमाम लोग कर रहे तारीफ

महिला आईएएस अधिकारी कीर्ति जल्ली की तस्वीरें तमाम आईएएस, आईपीएस अधिकारी शेयर कर रहे हैं। कीर्ति जल्ली की जमकर तारीफ की जा रही है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अवनीश शरण ने भी महिला अधिकारी तस्वीरें शेयर की हैं। आईएएस कीर्ति जल्ली ने कहा कि असम के लोगों ने बताया कि पिछले 50 साल से वो इसी तरह से बाढ़ से परेशान हो रहे हैं। ऐसे में बतौर अधिकारी वो अपने काम को सही तरीके से करने के लिए ग्राउंड पर उतरी हैं।

कौन हैं IAS कीर्ति जल्ली ?

कौन हैं IAS कीर्ति जल्ली ?

कीर्ति जल्ली 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। कीर्ति जल्ली असम में काफी चर्चित अधिकारी हैं। कोरोना काल में भी वह चर्चा में रही थी। कोरोना काल में वो शादी के अगले ही दिन ड्यूटी पर आ गई थीं। लोग कीर्ति जल्ली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ऐसे होते हैं IAS अधिकारी।

स्टेडियम में कुत्ता टहलाने वाले IAS नपे, लद्दाख हुआ ट्रांसफर, पत्नी भेजी गईं अरुणाचलस्टेडियम में कुत्ता टहलाने वाले IAS नपे, लद्दाख हुआ ट्रांसफर, पत्नी भेजी गईं अरुणाचल

Comments
English summary
IAS Keerthi Jalli who walked through mud in Assam flood affected area
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X