क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डॉन दाऊद का दावा, मुंह खोला तो नप जायेंगे भारत के कई क्रिकेटर और बिजनेसमेन

Google Oneindia News

नयी दिल्‍ली (ब्‍यूरो)। भारत के सैकड़ों लोगों के खून से अपने हाथ रंगने वाले अंडरवर्ल्‍ड डॉन और भगोड़ा अपराधी दाऊद इब्राहिम ने एक बार फिर मुंह खोला है। उसने कई ऐसे खुलासे किए हैं जिसने सनसनी फैला दी है। दाऊद ने कहा है कि 2004 से 2006 के बीच टीम इंडिया में खेलने वाले कुछ टॉप क्रिकेटर्स उसके संपर्क में थे और फिक्सिंग में उसकी मदद कर रहे थे। दाऊद ने कहा है कि उनमें से 1-2 क्रिकेटर आज भी खेल रहे हैं। इतना ही नहीं देश के कुछ हाईप्रोफाइल लोग और जाने-माने बिजनेसमैन अकसर उससे बातचीत करते थे।

अपनी इस मुराद को पूरा करने के लिए दाऊद को भारत में मरना होगा अपनी इस मुराद को पूरा करने के लिए दाऊद को भारत में मरना होगा

underworld don Dawood Ibrahim
ये सभी लोग दाऊद को खुफिया जानकारी देते थे। उसने दावा किया है कि इनके नाम अगर सामने आ गये तो कई पावरफुल लोगों की नींद उड़ जाएगी। दाऊद इब्राहिम ने ये सारी बातें आरिफ जमाल से दो घंटों तक खास मुलाकात के दौरान कही। आपको बताते चलें कि आरिफ जमाल दाऊद के छोटे भाई अनीस इब्राहिम के पड़ोसी हैं। दाऊद से मुलाकात के बाद आरिफ जमाल ने दैनिक भास्‍कर को इंटरव्‍यू दिया और ये सारी बातें बताईं। जमाल ने बताया कि 2004 और 2006 में हुई ये मुलाकातें कराची में दाऊद के घर पर हुई थी।

देखें तस्वीरें और जानें अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के 25 नाम

उल्‍लेखनीय है कि आरिफ जमाल 100 से भी ज्‍यादा बार लश्‍कर ए तैयबा के सरगना हाफिज सईद से मुलाकात कर चुके हैं। दैनिक भास्‍कर को दिए इंटरव्‍यू में आरिफ जमाल ने बताया कि उनकी मुलाकात 2004 में जनवरी माह में हुई थी। उन्‍होंने बताया कि दाऊद अ‍कसर शाम के समय ही लोगों को मिलने के लिए बुलाता है।

मोदी के एक साल: 'वादे' तमाम लेकिन 'वादों' का काम तमाम

आरिफ ने बताया कि उनकी दाऊद से हुई दोनों बार की मुलाकात कराची स्थित उसके घर पर हुई। आरिफ से जब पूछा गया कि कराची में तो दाऊद के कई घर मानें जाते हैं आपकी मुलाकात कहां हुई? तो उन्‍होंने कहा कि 6/A डिफेंस कॉलोनी वाले घर पर। आईए इंटरव्‍यू के कुछ अंश सवाल जवाब के रूप में बताते हैं:

दाऊद ने क्‍या पहना था?

आरिफ: पतलून और कमीज

किसके थ्रू हुई दाऊद से मुलाकात?

आरिफ: दाऊद का एक करीबी मेरा जानने वाला था। मैंने उससे कहा कि मैं भाई से मिलना चाहता हूं। उसने कहा कि मैं पूछ कर बताऊंगा। उसके पूछने पर दाऊद ने मिलने के लिए हां कर दिया और फिर शाम को मुझे चाय पर बुलाया।

मुलाकात के लिए गये तो वहां कैसा माहौल था?

आरिफ: दाऊद के सिक्‍योरिटी गार्ड्स को मेरे आने की खबर पहले ही दे दी गई थी। मैं वहां पहुंचा तो मेरी सघनता से जांच हुई फिर मुझे अंदर हॉल में बैठा दिया गया। थोड़ी देर बाद दाऊद वहां आया और उसने मुझसे पूछा ''कैसे हो आरिफ''। उसने मेरे मिलने का कारण पूछा और फिर बात शुरु हुई। दाऊद से कई गंभीर मुद्दों पर बात हो रही थी कि पाकिस्‍तान के कुछ हाईप्रोफाइल लोग वहां आ गये। मैं उनका नाम नहीं ले सकता।

कैसी थी दाऊद के घर की सिक्‍योरिटी, कितने गार्ड थे?

आरिफ: करीब 10 से 15 गार्ड

दोनों मुलाकातों में दाऊद की पर्सनाल्‍टी को लेकर आपको कैसा लगा, आपको लगा कि आप डॉन से बात कर रहे हैं?

आरिफ: दाऊद मुझे एक आम आदमी की तरह लगा। भारत या पाकिस्‍तान में जैसे अमीर लोग रहते हैं दाऊद बिल्‍कुल वैसे ही रहता है। ऐसा कभी लगा कि वो एक डॉन है और अभी उठकर मुझपर बम से हमला कर देगा। वो बिल्‍कुल आम आदमी की तरह है और फिल्‍मी डॉन से बेहद परे।

पाकिस्‍तान में दाऊद की मौजूदगी में वहां की सरकार और ISI का क्‍या रोल ?

आरिफ: दाऊद या उसकी गैंग पाकिस्‍तान में वहां की सरकार के सपोर्ट के बिना नहीं रह सकती है। सच ये है कि पाकिस्‍तान अमेरिका सहित दुनिया भर में वांटेड दाऊद को अपने पास रखना चाहता है। इसके लिए वो कई देशों से रिस्‍क लेने को भी तैयार है।

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री से लेकर पूरी पॉलिटिकल लॉबी का सपोर्ट है दाऊद को?

आरिफ: जी बिल्‍कुल। ऐसा है।

आर्मी का भी पूरा सपोर्ट है?

आरिफ: हां, दाऊद को पाकिस्‍तान आर्मी का क्रिटिकल सपोर्ट मिला हुआ है। इस सपोर्ट के बिना उसका पाक में रहना मुमकिन नहीं है।

इन मुलाकात के दौरान भारतीय राजनीति से जुड़े या अन्‍य पॉवरफुल पोजिशन्‍स पर मौजूद नाम भी सामने आए?

आरिफ: बिल्‍कुल... कुछ बड़े लोगों के नाम का जिक्र हुआ और मैंने कुछ देखा भी।

कौन थे ये सभी? किन भारतीय लोगों का नाम सामने आया?

आरिफ: मैं भारत आना चाहता हूं... इसलिए मैं ये नाम नहीं बता सकता हूं। मैं आपको ये बता सकता हूं कि अगर मैं सारी चीजें बता इूं तो भारत में बहुत सारे लोगों को प्रॉब्‍लम होगी जो बहुत पॉवरफुल हैं।

ये नाम किस फिल्‍ड से जुड़े थे पुलिस बिजनेस, पॉलिटिक्‍स, स्‍पोर्टस... किसे से?

आरिफ: तकरीबन इन सब क्‍लासेस में से थे

तो आपका कहना है इन नोमों में प्रमुख बिजनेसमैन और क्रिकेटर्स हैं?

आरिफ: जी, ये दोनों ही थे

आप जिन क्रिकेटर्स की बात कर रहे हैं क्‍या वो अब भी क्रिकेट से जुड़े हुए हैं?

आरिफ: हां उनमें से एक दो तो अभी खेल रहे हैं।

Comments
English summary
In an interview with Dainik Bhaskar, reputed Pakistani author and journalist Arif Jamal said that he met 1993 Mumbai serial blasts mastermind and most wanted underworld don Dawood Ibrahim in Karachi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X