क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली-NCR समेत इन इलाकों में साल का सबसे गर्म दिन, जानिए कब मिलेगी भीषण गर्मी से राहत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उससे सटे राज्यों में मई महीने के आखिर में भीषण गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर समेत कई क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को उमस भरी गर्मी का समना करना पड़ सकता है। साथ ही देश के ज्यादातर हिस्सों में लू के थपेड़े महसूस किए जाने लगे हैं। गर्मी का आलम यह है कि दिल्ली में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है वहीं, राजस्थान के चुरू और श्रीगंगानगर में तापमान 47 डिग्री को भी पार कर गया है।

अम्फान ने बढ़ाई गर्मी

अम्फान ने बढ़ाई गर्मी

मौसम विज्ञान विभाग के उत्तर-पश्चिम मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली के पालम और लोधी रोड इलाके में गर्म हवा चलने की वजह से लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। यहां का अधिकतम तापमान 45.4 और 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके पहले आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया था कि चक्रवाती तूफान अम्फान के बाद उत्तर और मध्य भारत में गर्मी बढ़ी है।

दिल्ली में दर्ज किया गया सबसे गर्म दिन

दिल्ली में दर्ज किया गया सबसे गर्म दिन

दिल्ली में शुक्रवार का दिन साल का सबसे गर्म दिन रहा, गर्म हवाओं और तेज धूप ने राजधानी के तपमान को बढ़ाने में मदद की है। मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल दिल्ली में 25 मई तक गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं। मालूम हो कि मई का आखिरी सप्ताह चल रहा है और भारत के कई हिस्सों में मानसून ने दस्तक दे दी है। बारिश के बाद अब उत्तर-मध्य भारत के ज्यादातर शहरों में लू का प्रकोप बढ़ गया है।

उत्तर प्रदेश का हुआ बुरा हाल

उत्तर प्रदेश का हुआ बुरा हाल

भीषण गर्मी ने राजस्थान, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में रह रहे लोगों का पसीना निकाल दिया है, राजस्थान के तीन शहरों में पारा 46 डिग्री के पार पहुंच चुका है। यही हाल उत्तर प्रदेश के कई शहरों का है जहां तापमान 46 डिग्री के पार जा चुका है। झांसी, कोटा जैसे शहरों में उमस भरी गर्मी ने लोगों को झुलसाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार तापमान में पिछले 24 घंटों में वृद्धी हुई है।

राजस्थान के 5 शहर सबसे गर्म

राजस्थान के 5 शहर सबसे गर्म

मौसम विभाग ने बताया कि देश में 10 सबसे गर्म शहरों में 5 राजस्थान के है जबकि मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के दो दो शहर जबकि यूपी का एक शहर सबसे गर्म है। राजस्थान के पिलानी में तापमान 46.0 डिग्री, बीकानेर में 45.6 डिग्री और कोटा में 45.5 डिग्री सेल्सियस है। इसी प्रकार महाराष्ट्र के नागपुर शहर का हाल है। वहां तापमान 45.6 डिग्री पर पहुंच गया है जबकि चंद्रपुर में 45.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।

25 मई चल सकती है लू

25 मई चल सकती है लू

मध्य प्रदेश में सबसे गर्म इलाका नौगांव है जहां तापमान 45.8 डिग्री पर पहुंचकर लोगों को झुलसा रहा है। राज्य में दूसरे नंबर पर खुजराहो है जहां का तापमान 45.5 डिग्री दर्ज किया गया है। उत्तर प्रदेश में सबसे गर्म झांसी है, यहां पर तापमान 46.1 डिग्री सेल्सियस है। देश के कई राज्यों में फिलहाल गर्मी से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है, मौसम विभाग के अनुसार, अगले हफ्ते भी अधिकतम पारा 43-45 डिग्री के बीच रह सकता है। नॉर्थवेस्ट इंडिया पर शुष्क और उत्तरपूर्वी हवाओं के कारण 23 और 25 मई के बीच दिल्ली-एनसीआर में हीटवेव जारी रहने की संभावना है।

IMD ने जारी किया 5 दिनों का अलर्ट

IMD ने जारी किया 5 दिनों का अलर्ट

मई के आखिर में भीषण गर्मी को देखते हुए भारतीय मौसम विभाग ने राजस्थान, एमपी, गुजरात, बिहार, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के लिए सोमवार तक गर्म हवाएं चलने की भविष्यवाणी की है, जबकि आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल में भी भीषण गर्मी पड़ेगी और आने वाले दिनों में भी पारा चढ़ेगा, जिसको लेकर विभाग ने 5 दिनों अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में भीषण गर्मी , 44.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा तापमान, मौसम का सबसे गर्म दिन, अभी और बढ़ेगा पारा

Comments
English summary
hottest day of the year in these areas including Delhi-NCR when will get relief from the scorching heat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X