क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Ryan Murder Case: 135 स्कूल, 3 लाख छात्र, जानिए कितना बड़ा है रायन स्कूल ग्रुप, कौन हैं इसके मालिक

Google Oneindia News

नई दिल्ली। गुरुग्राम के Ryan International School में 7 साल के मासूम प्रद्युम्न की हत्या के बाद हंगामे का दौर जारी है। स्कूल में बच्चे की मौत से जहां लोगों में गुस्सा है, वहीं स्कूल प्रशासन भी सवालों में घिर गया है। हरियाणा सरकार ने कहा है कि जांच के बाद दोषी पाए जाने पर स्कूल के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इस बीच रायन ग्रुप के सीईओ रायन पिंटो की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। बॉम्बे हाईकोर्ट ने सीईओ रायन पिंटो की गिरफ्तारी पर बुधवार तक के लिए गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। इससे पहले रायन पिंटो ने सोमवार को अदालत में अग्रिम जमानत की अर्जी दायर की थी। अब इस मामले की कोर्ट में सुनवाई बुधवार को सुनवाई होगी।

रायन इंटरनेशनल ग्रुप पर एक नजर

Ryan International School के अंदर बच्चे की हत्या के बाद जहां अभिभावकों में स्कूल के बेपरवाह रवैये को लेकर नाराजगी है, वहीं प्रद्युम्न के पिता मामले को सुप्रीम कोर्ट लेकर गए हैं। राज्य सरकार, केंद्र सरकार और सीबीएसई से मामले पर जवाब मांगा है। इस सबके बीच प्रद्युम्न की हत्या के बाद सबसे ज्यादा सुर्खियों में रायन इंटरनेशनल स्कूल आया है। लोग इस स्कूल से जुड़े ग्रुप के बारे में जानना चाहते हैं। सभी के मन में सवाल है कि आखिर रायन इंटरनेशनल ग्रुप का मालिक कौन है? इस ग्रुप के कितने स्कूल संचालित हैं...चलिए हम आपको बताते हैं इस ग्रुप से जुड़ी हर बात...

<strong>इसे भी पढ़ें:- निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल का मोदी सरकार में हुआ एक और प्रमोशन</strong>इसे भी पढ़ें:- निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल का मोदी सरकार में हुआ एक और प्रमोशन

इस ग्रुप के देशभर में 135 स्कूल हैं

इस ग्रुप के देशभर में 135 स्कूल हैं

रायन इंटरनेशन स्कूल, रायन इंटरनेशनल ग्रुप का हिस्सा है। ये ग्रुप कितना बड़ा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देशभर में इस ग्रुप के करीब 135 स्कूल संचालित है। देश के करीब 18 राज्यों में रॉयन ग्रुप के स्कूल हैं। इन स्कूलों में करीब 3 लाख बच्चे पढ़ रहे हैं। जानिए इस ग्रुप के कर्ता-धर्ता कौन हैं...

रायन इंटरनेशनल ग्रुप के संस्थापक हैं ऑगस्टीन एफ पिंटो

रायन इंटरनेशनल ग्रुप के संस्थापक हैं ऑगस्टीन एफ पिंटो

रायन इंटरनेशनल ग्रुप के संस्थापक ऑगस्टीन एफ पिंटो हैं। उनका जन्म कर्नाटक के मैंगलोर में हुआ। पिंटो ने शुरुआती पढ़ाई मैंगलोर के सेंट अलॉयसिस हाई स्कूल से पूरी की, ग्रेजुएशन चेन्नई के लॉयोला कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन के बाद 1970 में नौकरी की तलाश में पिंटो मुंबई पहुंचे। इसके बाद साल 2010 में ऑगस्टीन एफ पिंटो को मुंबई का शेरिफ बनाया गया।

CEO रायन पिंटो पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार

CEO रायन पिंटो पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार

रायन इंटरनैशनल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स की एमडी ग्रेस पिंटो हैं। वहीं इस ग्रुप के सीईओ रायन पिंटो हैं। रायन इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के प्रद्युम्न की हत्या के मामले में हरियाणा की पुलिस मुंबई पहुंची हैं। जहां जांच टीम ने स्कूल के मैनेजमेंट से पूछताछ की है। वहीं हाईकोर्ट ने सीईओ रायन पिंटो की गिरफ्तारी पर बुधवार तक के लिए रोक लगा दी है।

मुंबई के बोरीवली ईस्ट इलाके में खुला था पहला स्कूल

मुंबई के बोरीवली ईस्ट इलाके में खुला था पहला स्कूल

रायन इंटरनेशनल ग्रुप का पहला स्कूल मुंबई के बोरीवली ईस्ट इलाके में खुला। 1976 में खोले गए इस स्कूल का नाम सेंट जेवियर्स हाई स्कूल रखा गया। इस स्कूल के बाद ऑगस्टीन एफ पिंटो ने मुंबई के दूसरे इलाकों में कई और स्कूल खोले। इस सफलता के बाद उन्होंने देश के दूसरे हिस्सों में भी स्कूल खोले। रायन इंटरनेशनल ग्रुप के 5 ब्रांड्स हैं। इनमें रायन इंटरनैशनल स्कूल, रायन ग्लोबल स्कूल, रायन फाउंडेशन, इंडियन मॉडल यूनाइटेड नेशंस और रायन शैलोम प्री स्कूल है।

<strong>इसे भी पढ़ें:- नाकारा कर्मचारियों को वक्त से पहले रिटायर करेगी योगी आदित्यनाथ सरकार</strong>इसे भी पढ़ें:- नाकारा कर्मचारियों को वक्त से पहले रिटायर करेगी योगी आदित्यनाथ सरकार

Comments
English summary
history of ryan international school and ceo ryan pinto
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X