क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बहुत शातिर दिमाग है हनीप्रीत, सच उगलवाने के लिए अब ये तरीका अपना सकती है पुलिस

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। रेपिस्‍ट बाबा गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत इंसा भले ही पुलिस की गिरफ्त में हो लेकिन अभी तक पुलिस उससे कुछ खास नहीं उगलवा सकी है। हरियाणा पुलिस गुरुवार को हनीप्रीत को लेकर पंजाब के संगरूर भी गई लेकिन हाथ कुछ नहीं लगा। हनीप्रीत के साथ उसकी साथी सुखदीप भी है जिसे गाड़ी से गिरफ्तार किया गया था। सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक हनीप्रीत जांच में पुलिस का सहयोग नहीं कर रही है। पुलिस अब हनीप्रीत का लाई डिटेक्‍टर टेस्‍ट करवाने की तैयारी कर रही है।

बहुत शातिर दिमाग है हनीप्रीत, सच उगलवाने के लिए अब ये तरीका अपना सकती है पुलिस

दरअसल, पूछताछ के दौरान लगातार पुलिस के सवालों से बच रही है। वह बार-बार अपने बयान भी बदल रही है। पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। आपको बता दें कि हनीप्रीत को बुधवार को ही अदालत में पेश किया गया था जहां उसे 6 दिनों की न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पेशी के वक्त हनीप्रीत भावुक हो गई थीं। वह हाथ जोड़कर रो पड़ी थीं। कोर्ट में हनीप्रीत ने खुद को निर्दोष बताया था। इसी बीच पंचकूला पुलिस ने पंजाब के भवानीगढ़ पुलिस से सहयोग की मांग की है।

Recommended Video

Honeypreet was mastermind behind Panchkula incident, REVEALED in Police investigation वनइंडिया हिंदी

उनका कहना है कि मीडिया की गाड़ियां उनका पीछा कर रही हैं। इसलिए उनको भवानीगढ़ थाने में कुछ देर के ठहराव के लिए जगह चाहिए। इस पर पंजाब पुलिस ने कहा कि उनको हर तरह का सहयोग दिया जाएगा। जरूरत पड़ने पर पुलिस प्रोटेक्शन भी दी जाएगी। इसके बाद हनीप्रीत और सुखदीप को लेकर पुलिस भवानीगढ थाने में पहुंची और वहां के गेट बंद कर दिए गए हैं।

पुलिस को इमोशनल फूल बना रही है हनीप्रीत

हनीप्रीत ने अभी तक पुलिस को हिंसा भड़काने में शामिल लोगों, उसकी अपनी भूमिका और इसके साथ ही इंटरनेशनल नंबरों से व्हाट्सएप कॉलिंग पर कोई जवाब नहीं दिया है। पूछताछ टीम के बार-बार पूछने पर भी वह चुप्पी साधे रही। जिन अहम सवालों के जवाब पुलिस के लिए बेहद जरूरी हैं, उन्हें बताने के बजाय हनीप्रीत खुद को निर्दोष बताकर इमोशनल होते हुए बच रही है। साथ ही हकीकत में जो हुआ, उससे उल्ट जवाब ही उसने अब तक दिए हैं। पंचकूला हिंसा के लिए पांच करोड़ की फंडिंग पर भी वह मौन है। साथ ही डेरे के राज नहीं खोल रही।

Read Also- हनीप्रीत पर मेहरबान थी पंजाब पुलिस, एक IPS कर रहा था भागने में मदद!Read Also- हनीप्रीत पर मेहरबान थी पंजाब पुलिस, एक IPS कर रहा था भागने में मदद!

Comments
English summary
A day after Gurmeet Ram Rahim's confidante Honeypreet Insan was sent to six-day police remand by a Panchkula court, investigating officers are yet to extract some hard facts from Baba's aide.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X