क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Exit Polls 2022: गुजरात के लिए इस एग्जिट पोल ने दी केजरीवाल की AAP को सबसे ज्यादा सीटें

Gujarat AAP Exit Polls 2022: गुजरात में India Today-Axis My India exit poll ने दी केजरीवाल की पार्टी AAP को सबसे ज्यादा सीटें दी हैं। जानिए एग्जिट पोल के मुताबिक संभावित सीटों का आंकड़ा?

Google Oneindia News
Gujarat AAP Exit Polls 2022

Gujarat AAP Exit Polls 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के दोनों चरण खत्म हो चुके हैं। ऐसे में अब 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ गुजरात के नतीजे भी सामने आ जाएंगे, लेकिन इस बार गुजरात का चुनावी रण काफी दिलचस्प रहा। अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी ने गुजरात में अपनी पूरी ताकत झोंक दी, लेकिन एग्जिट पोल्स में आप कुछ कमाल करती नजर नहीं आ रही हैं। एग्जिट पोल्स की मानें तो गुजरात में एक बार फिर से बीजेपी अपना गढ़ बरबकार रखने में कामयाबी होगी। इस बीच एक एग्जिट पोल ऐसा भी है, जिसमें केजरीवाल को गुजरात में सबसे ज्यादा सीटें दी हैं।

कुल 182 सीटों वाले गुजरात में इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल ( India Today-Axis My India exit poll) ने बीजेपी को 129 से 151 सीटों के साथ बंपर जीत की भविष्यवाणी की। हालांकि अपनी जीत का दावा करने वाली आप को सभी एग्जिट पोल्स से निराशा हाथ लगी है। लेकिन इंडिया टुडे ने आप को सभी से ज्यादा सीटें दी हैं। एग्जिट पोल के अनुसार AAP 9 से 21 सीटें जीतने में कामयाब होगी। वहीं कांग्रेस को कांग्रेस 16 से 30 सीटों के बीच संतोष करना पड़ेगा। अन्य पार्टियों को 2 से 6 सीटें मिलने का अनुमान है।

वहीं वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी गुजरात में 46 फीसदी वोट शेयर हासिल कर सकती है, जबकि कांग्रेस को 26 और आम आदमी पार्टी (आप) को 20 फीसदी वोट ही मिल सकते हैं।

दूसरे एग्जिट पोल्स में आप की स्थिति

वहीं दूसरे एग्जिट पोल्स पर नजर डाले तो जन की बात, TV9, P-MARQ सहित अन्य एग्जिट पोल ने भी गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा को स्पष्ट जनादेश दिया है। जन की बात ने गुजरात में भाजपा के लिए 117-140 सीटों, कांग्रेस के लिए 34-51 और आप के लिए 6-13 सीटों की भविष्यवाणी की थी। इसी तरह सर्वे ने बीजेपी को 128-148, कांग्रेस को 30-42 और आप को 2-10 सीटें दी हैं।

Delhi MCD Exit Poll: बीजेपी को लगा बड़ा झटका, जानिए कितनी सीटों पर जीत सकती है AAP, टाइम्स नाऊ एग्जिट पोलDelhi MCD Exit Poll: बीजेपी को लगा बड़ा झटका, जानिए कितनी सीटों पर जीत सकती है AAP, टाइम्स नाऊ एग्जिट पोल

जानिए किस सर्वे ने दी कितनी सीटें

एबीपी-सीवोटर ने आप को 3 से 11 सीटें दी है। न्यूज 24 टुडे ने आप को 11, न्यूज एक्स जन की बात ने 6 से 13, टाइम्स नाउ ईटीजी ने 6, टीवी9 गुजराती ने 3 से 5 और जी न्यूज-BARC ने 1 से 5 सीटें आप पार्टी को दी है।

Comments
English summary
Gujarat Election 2022 India Today-Axis My India exit poll gives Arvind Kejriwal's AAP 9 to 21 seats
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X