क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Gujarat Assembly Election 2017: पोरबंदर में ब्‍लूटूथ से कनेक्‍ट थी EVM? कांग्रेस ने की शिकायत, EC की टीम मौके पर पहुंची

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान एक बार फिर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के खराब होने का जिन्न निकल आया है। आधिकारिक तौर पर 98 EVM अब तक खराब पाए गए जिसमें से सभी को बदल दिया गया। वहीं कांग्रेस ने कहा है कि EVM को ब्लूटूथ से कनेक्ट किया जा सकता है। यह दावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अर्जुन मोढवाडिया ने किया है।

जारी किया स्क्रीनशॉट

जारी किया स्क्रीनशॉट

अर्जुन ने इस मामले में एक स्क्रीनशॉट भी जारी किया है। जारी किए गए स्क्रीनशॉट में लिखा है कि फोन नजदीकी डिवाइस के पास है। यह स्क्रीनशॉट आयोग को सौंपा गया है। मामले में आयोग ने जांच के आदेश दे दिया है। अर्जुन ने कहा कि उनकी ओर से तीन EVM चेक किए गए और तीनों ब्लूटूथ से कनेक्ट हो सकते हैं।

70 EVM सिर्फ सूरत में खराब!

70 EVM सिर्फ सूरत में खराब!

इससे पहले सूरत, सौराष्ट्र और कच्छ में खराब EVM की शिकायत आई। बताया गया कि करीब 70 EVM सिर्फ सूरत के शहरी इलाकों में खराब पाएगा। इसे साथ ही कच्छ से 9, भुज में 9, रौपड़ अब्दासा में 1-1, अमरेली, रजौला और सावरकुंडला में 3-3 और मुंद्रा में 2 EVM खराब पाए गए।

आयोग के अधिकारियों ने की जांच

आयोग के अधिकारियों ने की जांच

इतना ही नहीं राजकोट पूर्व की एक सीट पर मतदान के दौरान मोबाइल से वीडियोग्राफी करने की घटना भी सामने आई, जिसकी शिकायत के बाद जोनल चुनाव अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं। जहां भी EVM खराब हुए हैं, वहां नए EVM को तुरंत लगाया गया ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सके। वहीं इस मामले की जांच के लिए आयोग के अधिकारियों ने जांच की।

जांच अधिकारी ने कहा...

जांच अधिकारी ने कहा...

जांच के अधिकारी ने कहा कि एक किसी मोबाइल का नाम ECO रखा गया था और उसका ब्लूटूथ ऑन था,जिसके चलते ऐसा हुआ। EVM में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं है। वहीं भावनगर, उप चुनाव अधिकारी, योगेश ठक्कर ने कहा कि अब तक ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है। त्रुटियों के कारण कुछ ईवीएम बदले गए हैं। EVMs को वीवीपीएटी के साथ अपडेट किया गया, जिससे लोगों को 7 सेकंड के लिए अपना वोट सत्यापित करने की इजाजत मिलती है।

Comments
English summary
Gujarat assembly election 2017: complaints of EVM being connected to Bluetooth
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X