क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नवाज शरीफ के नाती जुनैद-जकारिया को लंदन में पुलिस ने किया गिरफ्तार

Google Oneindia News

लंदन। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के पोते जुनैद सफदर और जकारिया हुसैन को लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल इन लोगों के घर के बाहर प्रदर्शनकारी प्रदर्शन कर रहे थे, जिसकी वजह से नाराज सफदर और जकारिया ने प्रदर्शनकारियों को मुक्का मार दिया, जिसके बाद लंदन पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि ये दोनों लंदन के पार्क लेन में रहते हैं, जहां प्रदर्शनकारी कल इनके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।

safdar

जुनैद मरयम नवाज और जकारिया हुसैन के बेटे हैं, जबकि हुसैन, हुसैन नवाज के बेटे हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरयम को आज अबू धाबी एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दोनों ही यहां एयरपोर्ट पर तकरीबन सात घंटे तक रुकेंगे, इसके बाद शाम 6.15 बजे लाहौर पहुंचेंगे। इसके बाद दोनों को अदियाला जेल भेज दिया जाएगा। एक दिन अदियाला जेल में बिताने के बाद दोनो को अटोक फोर्ट में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। वहीं नवाज शरीफ की गिरफ्तारी से पहले उनकी मां ने साफ किया है कि वह अपने बेटे को गिरफ्तार नहीं होने देंगी।

वहीं नवाज शरीफ की मां शमीम अख्तर ने कहा कि मेरा बेटा पाकिस्तान का बेटा है और वह वापस आ रहा है। कोर्ट का फैसला उसके और मरयम-सफदर के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि मैं उसे जेल नहीं नहीं जाने दूंगी, अगर मेरा बेटा जेल गया तो मैं भी जेल जाउंगी। मुझे इस बात का पूरा भरोसा है कि ये सभी निर्दोष हैं और अल्लाह इनकी रक्षा करेगा। शरीफ की मां ने कहा कि जिन लोगों ने गलत किया है उन्हें अल्लाह से डरना चाहिए। कोर्ट ने खुद कहका है कि भ्रष्टाचार को साबित नहीं किया जा सका है, ऐसे में उन्हें किस बात की सजा दी जा रही है। इन लोगों को उनकी सच्चाई की सजा मिल रही है।

Comments
English summary
Grandsons of former Pakistan prime minister Nawaz Sharif, arrested by London police for punching a demonstrator outside.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X