मॉर्निंग वॉक के लिए 25-40 साल की महिला की जरूरत, अखबार में निकाला विज्ञापन वायरल
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर कब-क्या वायरल हो जाए ये कोई नहीं जानता। इस बार एक विज्ञापन की कटिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अखबार के क्लासीफाइड में छपे इस विज्ञापन में कहा गया है कि मॉर्निंग वॉक के लिए 24 से 40 साल की उम्र की अच्छी दिखने वाली स्मार्ट महिला की तलाश है। मंगलवार से रविवार, सुबह 5.30 बजे से 7 बजे तक टहलने का समय दिया गया है। इसके लिए दो हजार से तीन हजार का वेतन भी देने की बात विज्ञापन में कही गई है।

मॉर्निंग वॉक के लिए खूबसूरत महिला की तलाश का विज्ञापन मनीष छिब्बर के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि चंडीगढ़ कभी निराश नहीं करता है। आपको इस तरह का विज्ञापन और कहां देखने को मिलेगा? मॉर्निंग वॉक के लिए चाहिए अच्छी दिखने वाली स्मार्ट महिला! उनके इस ट्वीट को अब तक 413 लोगों ने रिट्वीट और करीब 760 लोगों ने लाइक किया है।
Chandigarh never disappoints. Where else you will find an advt like this? Good looking Smart female for morning walk! pic.twitter.com/NENCAlmFwB
— Maneesh Chhibber (@maneeshchhibber) August 3, 2018
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस विज्ञापन में है कि मॉर्निंग वॉक के लिए 24 से 40 साल की उम्र की अच्छी दिखने वाली स्मार्ट महिला की तलाश है। मंगलवार से रविवार, सुबह 5.30 बजे से 7 बजे तक वॉक का समय दिया गया है। इसके लिए दो हजार से तीन हजार का वेतन भी देने की बात विज्ञापन में कही गई है। लोकेशन में सेक्टर 27 एरिया दिया गया है। इस विज्ञापन के आखिर में एक ईमेल आईडी दी गई है, जिसमें डिटेल्स भेजने की बात कही है।
इसे भी पढ़ें:- कचरे में मिली बच्ची को जब कोई दूध पिलाने को नहीं हुआ तैयार, एसआई ने कराया स्तनपान
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!