
शादी से पहले कराना होगा HIV टेस्ट, सरकार ने की कानून बनाने की तैयारी
पणजी: गोवा के स्वास्थ मंत्री विश्वजीत राणे ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार विवाह के पंजीकरण से पहले जोड़ों के लिए एचआईवी परीक्षण अनिवार्य करने की योजना बना रही है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि सरकार इसके लिए एक कानून लाने पर विचार कर रही है। इस योजना के अंतर्गत गोवा में विवाह के पंजीकरण से पहले कपल(युवक-युवतियों) के लिए एचआईवी परीक्षण अनिवार्य होगा।

मानसून सत्र में कर सकते हैं पेश
विश्वजीत राणे ने सोमवार को कहा कि गोवा का कानून विभाग तटीय राज्य में शादी से पहले इस टेस्टो को अनिवार्य बनाने के प्रस्ताव पर काम कर रहा है। उन्होंने रिपोर्टरों को बताया कि कानून विभाग द्वारा इस प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने के बाद, हम आगामी मानसून सत्र के दौरान इसे राज्य विधानसभा में पेश कर सकते हैं। साल 2016 में तत्कालीन कांग्रेस के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने इसी तरह का कानून लाने का प्रस्ताव रखा था, जिसे काफी विरोध सहना पड़ा था। गोवा में मानसूत्र सत्र 15 जुलाई से शुरु हो रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि वह चाहते हैं कि इस कानून के साथ ही शादी से पहले थैलीसिमिया का टेस्ट भी अनिवार्य किया, इस बीमारी से पीड़ित माता-पिता के बच्चे इस बीमारी से ग्रसित न हों। उन्होंने कहा कि वे इन दोनों कानून को एक साथ लागू करवाने के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा कि यह संभव भी है क्योंकि गोवा प्रगतिशील राज्य है।
ये भी पढ़ें-कर्नाटक संकट के बीच कांग्रेस को मध्य प्रदेश में सता रहा है 'शिकार राजनीति' का डर