Video: पत्नी के सामने प्रीति जिंटा को Kiss करना पड़ा रितेश को भारी, जेनेलिया ने किया ये हाल
मुंबई। एक्टर रितेश देशमुख और उनकी वाइफ जेनेलिया देशमुख बॉलिवुड के क्यूट कपल्स में गिने जाते हैं। दोनों की प्यारी केमिस्ट्री सोशल मीडिया के जरिए उनके फैंस को देखने को मिलती रहती है। अब दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जेनेलिया ने एक ऐसा मजेदार वीडियो शेयर किया है। इसमें रितेश प्रीति को हग और हाथों पर किस करते दिख रहे हैं और जेनेलिया के एक्प्रेशंस मजेदार हैं।

प्रीति ज़िंटा को किस करते देख बिगड़ा जेनेलिया डिसूज़ा का मूड
यह वीडियो 2019 में हुए एक अवॉर्ड शो का है। इसमें रितेश प्रीति जिंटा को देखकर ग्रीट करते हैं और उनके हाथों को किस करते हैं। पीछे जेनेलिया खड़ी दिखाई दे रही हैं। इस दौरान पास में खड़ी जेनेलिया डिसूजा ये सब देखती हैं और उन्हें देखकर लगता है कि उनके चेहरे पर नकली हंसी है। इस वीडियो में बाद में एक पोर्शन ऐड किया है और इंस्टा पर पोस्ट करके कैप्शन दिया है, जानना चाहते हैं कि बाद में क्या हुआ?

पति रितेश देशमुख की कर दी ऐसी हालत
रितेश और जेनेलिया ने मजेदार अंदाज में दिखाया है कि घर लौटने के बाद जेनेलिया रितेश की जमकर धुनाई करती हैं और वह पत्नी के सामने हाथ जोड़ते हैं। बैकग्राउंड में रितेश गाना गा रहे हैं- 'तेरा नाम लिया, तुझे याद किया...'। इस मजेदार वीडियो पर टाइगर श्रॉफ, राज कुंद्रा सहित तमाम सेलेब्स ने कमेंट किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए जेनेलिया ने कैप्शन में लिखा है- क्या आप जानना चाहते हैं कि घर वापस आने के बाद क्या हुआ था?
देखें मजेदार Video
आपको बता दें कि रितेश और जेनेलिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। रितेश अपनी घायल पत्नी जेनेलिया के लिए हेयर स्टाइलिस्ट बन गए हैं, जिनकी बायीं हाथ में प्लास्टर किया गया है। उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम वीडियो साझा किया, जिसमें रितेश उनके बालों को बांध रहे हैं। जेनेलिया ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "मुझे किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत है, जो मुझे मेरे सबसे ज्यादा खराब समय में भी प्यार करे।
जिस बाइकर को लड़की समझ लोग कर रहे थे लाइक, वह निकला 50 वर्षीय पुरुष, ऐसे देता था यूजर्स को धोखा