क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सुप्रीम कोर्ट में पेगासस मामले को लेकर नई याचिका दाखिल, डील में शामिल अधिकारियों पर FIR की उठी मांग

Google Oneindia News

नई दिल्ली, जनवरी 30। सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका के दाखिल होने के बाद पेगासस जासूसी मामले का जिन्न फिर से बोतल से बाहर आ गया है। दरअसल, एडवोकेट एमएल शर्मा ने एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में लगाई है, जिसमें सर्वोच्च न्यायालय से ये मांग की गई है कि अदालत न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए पेगाससम डील की जांच के आदेश दे और इस डील के संबंधित अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज हो और जांच शुरू हो।

Recommended Video

Pegasus case : पेगासस केस में SC मे नई याचिका पेश, कहा- इसमें शामिल लोगों पर FIR हो | वनइंडिया हिंदी
Supreme court

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के आधार दाखिल हुई याचिका

एमएल शर्मा ने याचिका में न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट का हवाला दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि भारत सरकार ने 2017 में मिसाइल प्रणाली सहित हथियारों के लिए 2 अरब डॉलर के पैकेज के हिस्से के रूप में पेगासस सॉफ्टवेयर को भी खरीदा था। न्यूयॉर्क टाइम्स ने ये रिपोर्ट काफी जांच पड़ताल के बाद छापी है।

क्या कहा गया है रिपोर्ट में?

न्यूयॉर्क टाइम्स ने 'द बैटल फॉर द वर्ल्ड्स मोस्ट पावरफुल साइबरवेपन' शीर्षक वाली एक रिपोर्ट में कहा कि इजरायली फर्म एनएसओ ग्रुप लगभग एक दशक से दुनिया भर में कानून-प्रवर्तन और खुफिया एजेंसियों को सदस्यता के आधार पर ये जासूसी सॉफ्टवेयर बेच रहा था। भारत में इस सॉफ्टवेयर को खरीदने के बाद कई पत्रकारों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और नेताओं समेत अन्य की जासूसी करने के आरोप सरकार लगे थे।

सुप्रीम कोर्ट ने पहले गठित किया था जांच पैनल

इससे पहले चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमना के नेतृत्व वाली बेंच ने इसी डील से जुड़े केस में तीन सदस्यीय एक्सपर्ट पैनल का गठन किया था। बेंच ने लोकुर आयोग से कहा था कि वह लोकुर आयोग द्वारा किसी भी तरह की जांच पर रोक लगाते हुए जांच आयोग को नोटिस जारी करे। इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा था कि राज्य को हर बार राष्ट्रीय सुरक्षा का खतरा उठने पर "फ्री पास" नहीं मिल सकता है और यह "बगबियर" नहीं हो सकता है जिससे न्यायपालिका दूर भागती है।

ये भी पढ़ें: पेगासस के दावों पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह का बयान, न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया 'सुपारी मीडिया'ये भी पढ़ें: पेगासस के दावों पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह का बयान, न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया 'सुपारी मीडिया'

Comments
English summary
Fresh Petition filed supreme court for probe into Pegasus issue
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X