क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नुसरत जहां और प्रज्ञा ठाकुर को संसद की इस कमेटी का सदस्य बनाया गया

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पहली बार संसद पहुंचने वाली भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर और और टीएमसी सांसद नुसरत जहां को 17वीं लोकसभा की संसद की स्थायी समितियों में अहम जिम्मेदारियां दी गई है। संसद की स्थायी समिति में नुसरत जहां को जल संसाधन मामलों पर बनी कमेटी का सदस्य बनाया गया है। इस कमेटी का अध्यक्ष भाजपा सांसद संजय जायसवाल को बनाया गया है। वहीं भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर को रेलवे पर बनी कमेटी का सदस्य बनाया गया है।

pragya thakur

रेलवे पर बनी कमेटी में नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला को भी शामिल किया गया है। जबकि इस कमेटी का अध्यक्ष राधा मोहन सिंह को बनाया गया है। दिलचस्प बात यह है कि वित्त और विदेश मंत्रालय पर बनी स्टैंडिंग कमेटी की की अध्यक्षता इस बार कांग्रेस को नहीं दी गई है। गौर करने वाली बात है कि पिछली लोकसभा में इस स्टैंडिंग कमेटी की अध्यक्षता कांग्रेस कर रही थी। 16वीं लोकसभा में कांग्रेस सांसद वीरप्पा मोइली वित्त मंत्रालय पर बनी कमेटी और शशि थरूर को विदेश मंत्रालय पर बनी कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया था। लेकिन इस बार इन दोनों कमेटियों का अध्यक्ष भाजपा सांसदों को बनाया गया है। जयंत सिन्हा को वित्त कमेटी और पीपी चौधरी को विदेश मंत्रालय से जुड़ी कमेटियों का अध्यक्ष बनाया गया है।

लोकसभा सचिवालय की ओर से इन तमाम कमेटियों के बारे में जानकारी शुक्रवार रात को साझा की गई। इस बार कांग्रेस सांसद शशि थरूर को आईटी मंत्रालय से जुड़ी कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि आनंद शर्मा को गृह मंत्रालय से जुड़ी कमेटी का का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को रक्षा मंत्रालय से जुड़ी संसदीय स्थायी समिति का सदस्य बनाया गया है। भाजपा सांसद जुएल ओरांव इस कमेटी के अध्यक्ष होंगे। इससे पहले राहुल गांधी विदेश मंत्रालय से जुड़ी संसदीय कमेटी के सदस्य थे।

इसे भी पढ़ें- देश का बंटवारा महज कुछ लोगों की महत्वाकांक्षा के चलते हुआ: जितेंद्र सिंहइसे भी पढ़ें- देश का बंटवारा महज कुछ लोगों की महत्वाकांक्षा के चलते हुआ: जितेंद्र सिंह

Comments
English summary
First time MP Nusrat Jahan and Pragya Thakur made member of parliamentary committee.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X