क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

17वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से होगा शुरू, पीएम बोले- नए उत्साह और नई सोच से होनी चाहिए शुरुआत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 17वीं लोकसभा का पहल सत्र आज से शुरू हो रहा है। आज से शुरू हो रहे संसद के सत्र में केंद्रीय बजट को पेश किया जाएगा, इसके अलावा कई अहम विधेयक को भी सदन में आगे बढ़ाया जाएगा, जिसमे सबसे अहम तीन तलाक का विधेयक है। सरकार तीन तलाक के विधेयक को पास कराने की पूरी कोशिश करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुरू होने वाले संसद के सत्र से पहले तमाम विपक्षी दलों के नेताओं के साथ रविवार को अहम बैठक की थी। साथ ही पीएम मोदी ने एक देश, एक चुनाव के अलावा तमाम अहम मुद्दे पर बात करने के लिए सर्वदलीय बैठक 19 जून को बुलाई है।

parliament session

नई सरकार के गठन के बाद आज शुरू होने वाले संसद के सत्र से पहले पीएम मोदी ने कहा कि निचले सदन की शुरुआत हमे नए उत्साह और नई सोच के साथ करनी चाहिए। सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस ने बेरोजगारी, किसानों की समस्या, सूखा, प्रेस की आजादी जैसे अहम मुद्दों को उठाया। साथ ही जम्मू कश्मीर में जल्द से जल्द चुनाव कराए जाने की भी मांग की। विपक्षी दलों ने मांग की है कि संसद के भीतर सभी अहम विषयों पर चर्चा होनी चाहिए, वहीं कांग्रेस ने इस बात को दोहराया कि विचारधारा की लड़ाई है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, के सुरेश, एनसी मुखिया फारुक अब्दुल्ला और टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन मौजूद थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल(कैबिनेट) की पहली बैठक में 17 जून लोकसभा के सत्र को मंजूरी दी गई थी। ये सत्र 26 जुलाई तक चलेगा। एक आधिकारिक बयान में ये जानकारी दी गई। राज्यसभा का सत्र 20 जून से शुरू होगा। राज्यसभा के सत्र का समापन लोकसभा के सत्र के साथ 26 जुलाई तक चलेगा। संसद सत्र के पहले दो दिन नवनिर्वाचित सांसदों के शपथ ग्रहण के लिए रखे गए हैं। 19 जून को लोकसभा का स्पीकर चुना जाएगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से अनुरोध किया जाएगा कि वे संविधान के अनुच्छेद 87 (1) के तहत 20 जून (गुरुवार) को संसद के सेंट्रल हॉल में संसद के दोनों सदनों के सांसदों को संबोधित करें। आर्थिक सर्वेक्षण 4 जुलाई को पेश किया जाएगा। साल 2019-20 का केंद्रीय बजट 5 जुलाई (शुक्रवार) को सुबह 11 बजे लोकसभा में पेश किया जाएगा। 17 वें लोकसभा सत्र के पहले संसद सत्र में कुल 30 बैठकें होंगी।

इसे भी पढ़ें- अमित शाह ने बताया कहां हुई पाकिस्तान पर एक और 'स्ट्राइक', ट्वीट हुआ वायरलइसे भी पढ़ें- अमित शाह ने बताया कहां हुई पाकिस्तान पर एक और 'स्ट्राइक', ट्वीट हुआ वायरल

Comments
English summary
First session of 17th Lok Sabha to begin today PM Modi says it should start with new zeal and new thinking.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X