क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बुरी खबर: फिल्म डायरेक्टर के 20 वर्षीय बेटे की हुई मौत, इंडस्ट्री में शोक की लहर

Google Oneindia News

मुंबई, 04 जुलाई। फिल्म इंडस्ट्री से लगातार आ रही बुरी खबरों का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब कन्नड़ फिल्म जगत से एक दिल दहला देने वाली न्यूज सामने आई है। कन्नड़ और तुलू फिल्म निर्देशक सूर्योदय पेरंपल्ली पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, बीते शनिवार उनके 20 साल के बेटे मयूर की एक भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मयूर की मौत की वजह तेज रफ्तार बाइक बनी, जो एक वाटर टैंक से टकरा गई। पुलिस ने आशंका जताई है कि मयूर काफी स्पीड में बाइक चला रहे होंगे।

300 सीसी की बाइक चला रहा था बेटा

300 सीसी की बाइक चला रहा था बेटा

सूर्योदय पेरंपल्ली के बेटे की इतनी कम उम्र में दुनिया से चले जाने की खबर से फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है। पुलिस के मुताबिक मयूर की मौत शुक्रवार और शनिवार की रात हुई। वह 300 सीसी की बाइक पर चला रहे थे, सड़क किनारे खड़े एक वाटर टैंक को पीछे से टक्कर मारने के बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई। कहा जा रहा है कि मयूर तेज रफ्तार में अपनी बाइक चला रहे होंगे और सामने खड़े वॉटर टैंकर से वो अपनी बाइक को लड़ने से नहीं बचा पाए।

दुपहिया वाहन के परखच्चे उड़े

दुपहिया वाहन के परखच्चे उड़े

बाइक और टैंकर के बीच टक्कर इतनी जोरदार हुई कि दुपहिया वाहन के परखच्चे उड़ गए। आनन-फानन में मयूर को अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। मयूर के पिता और मशहूर फिल्म निर्देशक सूर्योदय पेरंपल्ली ने सुपरहिट तुलु फिल्म देई बैदेठी - गेज्जेगिरी नंदनोडु' का निर्माण और निर्देशन किया था। यह फिल्म देई बेदेथी के जीवन पर आधारित थी। देई बेदेथी, कोटी और चेन्नाया की मां थीं जो (वर्तमान मेंगलुरु और उडुपी जिले) के जुड़वां योद्धा थे।

कन्नड़ फिल्म उद्योग में तीसरी सड़क दुर्घटना

कन्नड़ फिल्म उद्योग में तीसरी सड़क दुर्घटना

कोटी और चेन्नाया ने लगभग 500 साल पहले युद्ध के मैदान में बहादुरी से लड़ाई लड़ी और उसी दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी। पेरंपल्ली द्वारा निर्देशित इस फिल्म को तीन राज्य पुरस्कार मिले थे। इसके बाद पेरंपल्ली ने फरवरी 2021 में कॉमेडी-क्राइम थ्रिलर कन्नड़ फिल्म 'सॉल्ट' का निर्देशन भी किया। बता दें कि पिछले एक महीने में कन्नड़ फिल्म उद्योग से जुड़ी यह तीसरी सड़क दुर्घटना है। इससे पहले फिल्म इंडस्ट्री को बड़े झटके लग चुके हैं।

एक्टर संचारी विजय का हुआ था निधन

एक्टर संचारी विजय का हुआ था निधन

करीब 3 सप्ताह पहले राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता एक्टर संचारी विजय की एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। वह भी मोटरसाइकिल पर सवार थे और वाहन के फिसलने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था। वहीं, इसी हफ्ते मशहूर कन्नड़ अभिनेता और भाजपा नेता जग्गेश के बेटे यतिराज के साथ दुर्घटना हो गई थी, हालांकि उनकी जान बच गई खुशकिस्मती से उन्हें मामूली चोटें ही आईं।

यह भी पढ़ें: मंदिरा बेदी के पति के बाद फिल्म इंडस्ट्री को एक और झटका, फेमस एक्टर अरविंद राठौड़ का निधन

Comments
English summary
Film director Suryoday Perampalli 20-year-old son passes away in road accident
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X