क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कांग्रेस के बाद अब फेसबुक ने 'नमो एप' से जुड़ी कंपनी के 15 पेज हटाए

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग की ओर से सोशल मीडिया को लेकर बरती जा रही सख्ती अब नजर आने लगी है। फेसबुक ने आज कांग्रेस और सत्ताधारी पार्टी बीजेपी से संबंध रखने वाले कई फेसबुक पेजों को हटा दिया है। सोमवार शाम फेसबुक की ओर जारी किए गए बयान में कहा गया है कि, प्रधानमंत्री के नमो एप से जुड़ी कंपनी के 15 फेसबुक पेज को रिमूव कर दिया गया है। इससे पहले कांग्रेस के खिलाफ कार्रवाई करते हुए फेसबुक ने उनके 687 पेजों को हटा दिया था।

 Facebook removes 15 pages linked to IT firm managing pm modis NaMo app

फेसबुक ने बताया है कि उसने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रमोट किए गए मोबाइल एप से जुड़ी एक भारतीय कंपनी आईटी सिल्वर टच के कुछ अकाउंट्स को भी बैन कर दिया है। बता दें कि यह फर्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नमो ऐप से जुड़ी हुई है। फेसबुक अधिकारी ग्लेचियर ने बताया कि समीक्षा के दौरान भारतीय आईटी कंपनी सिल्वर टच द्वारा संचालित स्पैम गतिविधियों का पता लगाया है। यह कंपनी बीजेपी समर्थित द इंडिया आई पेज का संचालन करती है। फेसबुक ने इस कंपनी से संबंधित 15 पेजों, समूहों, खातों को हटाया है। सिल्वर टच ने फेसबुक पर विज्ञापन पर 48 लाख रुपये खर्च किए हैं।

इससे पहले प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस से जुड़े 549 फेसबुक अकाउंट्स और 138 पेजों को हटा दिए थे। फेसबुक ने कहा है कि अप्रामाणिक व्यवहार के चलते कई पेजों और खातों को बंद किया गया है। फेसबुक ने सोमवार को कहा कि उसने कांग्रेस पार्टी के आईटी सेल से जुड़े लोगों से संबंधित 687 स्पैम फेसबुक पेज और खाते हटाए हैं। फेसबुक ने कहा कि इन पेजों और खातों द्वारा फेसबुक पर विज्ञापन के लिए करीब 27 लाख रुपये खर्च किए गए थे।

फेसबुक के साइबर सिक्यॉरिटी पॉलिसी के हेड नाथनेल ग्लेचियर ने कहा, इस गतिविधि में शामिल लोगों ने अपनी पहचान छिपाने की कोशिश की, लेकिन हमारी जांच में पाया गया कि यह कांग्रेस आईटी सेल से जुड़े लोगों से संबंधित है। उन्होंने कहा, इनमें से ज्यादातर खातों को हमारी स्वचालित प्रणाली द्वारा रद्द किया जा चुका है।

चुनाव से पहले फेसबुक की बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस के 687 पेज किए डिलीटचुनाव से पहले फेसबुक की बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस के 687 पेज किए डिलीट

Comments
English summary
Facebook removes 15 pages linked to IT firm managing pm modi's NaMo app
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X