For Daily Alerts
निकोबार द्वीप समूह में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.8
नई दिल्ली। भूकंप के लिहाज से संवेदनशील निकोबार द्वीप में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। गुरुवार सुबह 5 बजकर 30 मिनट के करीब लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई।हालांकि भूकंप की तिव्रता कम होने के कारण कुछ लोगों को पता भी नहीं चल पाया।

भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। इससे पहले 17 जनवरी को भी निकोबार द्वीप में भूंकप के झटके महसूस किए गए थे, जहां भूकंप की तीव्रता 6 थी। जिसका केंद्र निकोबार द्वीप क्षेत्र में था।
गौरतलब है कि पिछले साल सुलावेसी द्वीप पर 7.5 रिक्टर स्केल के भूकंप से पूरा इंडोनेशिया दहल उठा था। इस भूकंप के बाद सूनामी से 6 मीटर ऊंची लहर उठी थी जिसने काफी तबाही मची थी।