क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Drugs Case: भारती सिंह पर बरसे राजू श्रीवास्तव, कहा-'अब समझ आया असली कॉमेडी का मतलब'

Google Oneindia News

मुंबई। मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति और टीवी एंकर हर्ष लिम्बाचिया (Haarsh Limbachiyaa) को रविवार को मुंबई के किला कोर्ट ने ड्रग्स केस में 4 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में रखने का फैसला सुनाया है, हालांकि भारती और हर्ष ने कोर्ट में अपनी बेल की अर्जी डाल दी है, इसकी सुनवाई सोमवार को होगी, भारती सिंह को कल्याण जेल में शिफ्ट किया जाएगा तो वहीं हर्ष को टलोजा जेल में ले जाया जाएगा।

भारती सिंह पर बरसे राजू श्रीवास्तव, कहा-अब समझ आई कॉमेडी

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक हर्ष और भारती दोनों ने NCB के सामने नशीले पदार्थों का सेवन करना स्वीकार किया है।भारती सिंह का नाम ड्रग्स केस में सामने आने के बाद भूचाल मच गया है, जहां भारती सिंह की इस खबर से उनके फैंस को तगड़ा झटका लगा है, तो वहीं दूसरी ओर मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने इस बारे में कड़ी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा है ये हमारी इंडस्ट्री के लिए बेहद शर्मनाक बात है।

Recommended Video

Bharti Singh Arrest: Nawab Malik बोले- ड्रग तस्करों को बचा रही NCB | वनइंडिया हिंदी

'ये बेहद ही शर्मनाक और चिंता का विषय'

उन्होंने कहा कि जब मैंने कल भारती सिंह के गिरफ्तार होने की बात सुनी तो मुझे भरोसा ही नहीं हुआ कि ऐसा कैसे हो गया, भारती सिंह के पास हर चीज है, मेरे कानों को तो भरोसा ही नहीं हुआ लेकिन जब ये सुना कि उसने गांजा के सेवन की बात स्वीकार ली है तो मुझे बड़ा झटका लगा, मैं तो उसके साथ काम कर चुका हूं, उसकी शादी में भी शामिल हुआ हूं, उसकी शादी में बहुत डांस हो रहा था, लोग बेतहाशा नाच रहे थे लेकिन अब समझ आया कि ये सब कैसे हुआ, आखिर ये सब करने की जरूरत क्या था, क्या इसते बिना कॉमेडी संभव नहीं, ये बेहद ही शर्मनाक और चिंता का विषय है।

'एनसीबी को ड्रग्स तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए'

आपको बता दें कि जहां राजू श्रीवास्तव ने भारती सिंह पर धावा बोला है, वहीं महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक भारती के बचाव में उतरे। उन्होंने कहा कि एनसीबी को ड्रग्स तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए लेकिन वो ऐसा नहीं कर रही। साथ ही जो लोग बॉलीवुड में ड्रग्स का सेवन कर रहे उन्हें नशा मुक्ति केंद्र में रखना चाहिए, जबकि एनसीबी सबको जेल में डाल रही है। ऐसे किसी का भला नहीं होने वाला है, उल्टा उन्होंने सवाल खड़ा कर दिया कि इन सारी हरकतों से एनसीबी किसे बचाने की कोशिश कर रही है।

यह पढ़ें: 'कॉमेडी सर्कस' के सेट पर पहली बार हर्ष से मिली थीं भारती सिंह, दिलचस्प है Love Storyयह पढ़ें: 'कॉमेडी सर्कस' के सेट पर पहली बार हर्ष से मिली थीं भारती सिंह, दिलचस्प है Love Story

Comments
English summary
'I'm Angry On Bharti Singh', Says Raju Srivastav On Comedian's Arrest In Drugs Case.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X