द्रौपदी मुर्मू की बेटी बोलीं- जो मेरी मां के बारे में जानेगा, हर कोई उनका समर्थन करेगा
नई दिल्ली, 23 जून : राष्ट्रपति पद के चुनाव जैसे जैसे सामने आ रहें हैं चीज़े और भी सामने आ रहीं हैं। गुरुवार को इंडिया टुडे से बातचीत में द्रोपदी मुर्मू की बेटी इतिश्री ने कहा अगर वे मेरी मां को जानते हैं तो हर कोई उनका समर्थन करेगा ।इंडिया टु़डे से बात करते हुए उन्होने बीते दिनो को याद किया और बताया की कैसे द्रौपदी एक सख्त मां और शिक्षिका हैं । बता दें की द्रोपदी मुर्मू एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं।

इतिश्री ने कहा -"वह स्कूल में भी मेरी शिक्षिका थी, इसलिए मुझ पर अतिरिक्त दबाव था। पहले बेटी के रूप में और फिर एक छात्र के रूप में। मेरे दोस्त मुझ पर नाराज़ होते थे जब मेरी माँ ये आश्चर्यजनक परीक्षण करती थी । द्रौपदी मुर्मू शुरुआत से ही राजनीतिक माहौल से जुड़ी रहीं है, राजनीति की शुरुआत से पहले वह ओडिशा के रायरंगपुर में श्री अरबिंदो इंटीग्रेटेडल एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर में शिक्षक थी ।द्रौपदी मुर्मू अपनी बेटी इतिश्री और भाई तारिनसेन के साथ ओडिशा के रायरंगपुर में रहती हैं।इतिश्री ने कहा की अगर वह राष्टपति के तौर पर चुनी गई तब भी साथ ही रहेंगी ।
Droupadi Murmu:राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाने से BJP को गुजरात समेत इन 14 राज्यों में हो सकता है फायदा
यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस जैसी महिला नेतृत्व वाली पार्टियों को महिला होने के कारण उनकी मां का समर्थन करना चाहिए या नहीं, इतिश्री ने कहा कि सभी विपक्षी दलों को यह जानने की कोशिश करनी चाहिए कि उनकी मां किस प्रकार की इंसान है। उन्होंने कहा, 'हर पार्टी को, चाहे वह विपक्ष हो या न हो,मेरी मां के बारे में जानने की कोशिश करनी चाहिए। वह कैसी हैं और वह किस पर विश्वास करता हैं। मुझे यकीन है कि अगर वे ऐसा करते हैं, तो वे मेरी मां का समर्थन करेंगे । भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने मंगलवार को द्रोपदी मुर्मू को राष्टपति पद का उम्मीदवार के रुप में घोषित किया है। विपक्षी दलों की ओर से यशवंत सिन्हा का नाम दिया गया है।