क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Dove, Tresemme समेत इन शैंपू से कैंसर का खतरा! Unilever ने वापस मंगाए सारे प्रोडक्टस, इस्तेमाल न करने की सलाह

कैंसर के खतरे को देखते हुए यूनिलीवर पीएलसी ने डव सहित कई लोकप्रिय ब्रैंड के शैंपू को मार्केट से वापस बुला लिया है। कहा कि डव सहित एयरोसेल ड्राई शैंपू के ब्रांडों में बेंजीन नामक केमिकल की वजह से कैंसर होने की आशंका है।

Google Oneindia News

कैंसर के खतरे को देखते हुए यूनिलीवर पीएलसी ने डव सहित कई लोकप्रिय ब्रैंड के शैंपू को मार्केट से वापस बुला लिया है। कहा कि डव सहित एयरोसेल ड्राई शैंपू के ब्रांडों में बेंजीन नामक केमिकल की वजह से कैंसर होने की आशंका है। कहा कि इस शैंपू के इस्तेमाल करने से लोगों में कैंसर हो सकता है। फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने अपने वेबसाइट पर एक नोटिस पोस्ट किया है। रिकॉल में नेक्सस, सुवे, ट्रेसमे और टिगी जैसे ब्रांड भी शामिल हैं। जो रॉकहोलिक और बेड हेड ड्राई शैंपू बनाते हैं।

Recommended Video

Unilever के Dove और Tresemme ड्राई शैंपू से बढ़ा कैंसर का खतरा | वनइंडिया हिंदी *News
Dove, Tresemme समेत इन शैंपू से कैंसर का खतरा! Unilever ने वापस मंगाए सारे प्रोडक्टस, इस्तेमाल न करने की दी सलाह

यूनिलीवर ने कई ब्रांडेड शैंपू के केमिकल से कैंसर पैदा होने की बात कही है। अमेरिका फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार ये प्रॉडक्ट्स अक्टूबर 2021 से पहले बनाए गए थे और पूरे देश में रिटेलर्स को डिस्ट्रीब्यूट किए थे। बेंजीन से कैंसर होने की आशंका काफी अधिक होती है। यह सूंघने, मुंह के जरिए और स्किन के जरिए शरीर में जा सकती है। इससे ल्यूकेमिया और ब्लड कैंसर होने की आशंका बहुत अधिक हो जाती है।

ऐसे मंगाए अपना पैसा

एफडीए ने कहा कि लोगों को ऐसे प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। अपने पैसे वापस लेने के लिए UnileverRecall.com की वेबसाइट पर विजिट करें। बता दें कि पिछले डेढ़ साल के दौरान कई एयरोसोल सनस्क्रींस को बाजार से वापस मंगाया गया है। इनमें Johnson & Johnson का Neutrogena, Edgewell Personal Care Co. का Banana Boat और Beiersdorf AG's का Coppertone शामिल है।

बेंजीन से हो सकता है कैंसर

P&G ने Valisure के निष्कर्षों के बाद एयरोसोल उत्पादों के अपने पूरे पोर्टफोलियो का परीक्षण किया। कंपनी ने दिसंबर में बेंजीन संदूषण का हवाला देते हुए अपने पैंटीन और हर्बल एसेंस ड्राई शैंपू को वापस ले लिया। हालांकि, यूनिलीवर की सहायक कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने कहा कि उसने भारत में इस तरह के कोई भी प्रोडक्ट्स बिक्री नहीं की है।

यह भी पढ़ें- नकली शैंपू बनाने वाली फैक्ट्री का हरियाणा पुलिस ने भंडा फोड़ा, लाखों का माल जब्त, मौके से 2 धरे

English summary
Dove Tresemme Nexxus Suave Tresemme Tigi cancer Unilever products aerosol dry shampoo chemical benzene
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X