क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इस नाम की फाइल पर क्लिक करते ही मांगी जाएगी 3 करोड़ की फिरौती

यह वायरस पूरी दुनिया के कंप्यूटर सिस्टम में घुस रहा है और जरूरी फाइलों को लॉक कर देता है। फाइलों को वापस छोड़ने के बदले में यह वायरस लोगों से फिरौती की मांग करता है।

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

नई दिल्ली। इन दिनों वानाक्राई रैंसमवेयर ने पूरी दुनिया को डराया हुआ है। यह वायरस पूरी दुनिया के कंप्यूटर सिस्टम में घुस रहा है और जरूरी फाइलों को लॉक कर देता है। फाइलों को वापस छोड़ने के बदले में यह वायरस लोगों से फिरौती की मांग करता है। केरल में भी इस वायरस ने पंचायत ऑफिस के 4 कंप्यूटर्स पर हमला कर दिया है। ये भी पढ़ें- खतरे में ATM ! जानिए क्या हो सकता है आपके पैसों के साथ?

इस नाम की फाइल पर क्लिक करते ही मांगी जाएगी 3 करोड़ की फिरौती

इन एक्सटेंशन की फाइल पर न करें क्लिक
रैंसमवेयर ईमेल के जरिए आपके सिस्टम में वायरस भेजता है। अक्सर ईमेल के साथ कोई अटैचमेंट आता है, जिस पर क्लिक करते ही वह आपके सिस्टम में घुस जाता है और पूरे कंप्यूटर को अपने काबू में कर लेता है। इन अटैचमेंट में बहुत सारे एक्सटेंशन वाली फाइलों की इस्तेमाल करता है। रैंसमवेयर इन एक्सटेंसन की फाइलें आपको भेज सकता है, ये एक्सटेंशन हैं- .ppt, .doc, .docx, .xlsx, .sxi, .sxw, .odt, .hwp, .zip, .rar, .tar, .bz2, .mp4, .mkv, .eml, .msg, .ost, .pst, .edb, .sql, .accdb, .mdb, .dbf, .odb, .myd, .php, .java, .cpp, .pas, .asm, .vsd, .odg, .raw, .nef, .svg, .psd, .key, .pfx, .pem, .p12, .csr, .gpg, .aes, .vmx, .vmdk, .vdi ये भी पढ़ें- केरल: रैंसमवेयर का हमला, पंचायत ऑफिस के 4 कंप्यूटर शिकार

इस नाम की फाइल पर क्लिक करते ही मांगी जाएगी 3 करोड़ की फिरौती

tasksche.exe नाम से रहता है कंप्यूटर में
वानाक्राई रैंसमवेयर आपके सिस्टम में घुसने के बाद प्रोग्राम फाइल के अंदर tasksche.exe नाम से रहता है। इसके अलावा यह 'C:\Windows\' फोल्डर में mssecsvc.exe या फिर tasksche.exe नाम से रहता है और वहीं से आपके कंप्यूटर की सभी फाइलों पर काबू कर लेता है। इसके बाद वह आपके कंप्यूटर की सभी जरूरी फाइलों को लॉक कर देता है और आपसे फिरौती मांगता है। ये भी पढ़ें- अब आधार और पैन कार्ड की गलतियां ऑनलाइन कर सकते हैं सही

इस नाम की फाइल पर क्लिक करते ही मांगी जाएगी 3 करोड़ की फिरौती

वायरस अटैक के बाद आता है ये मैसेज
इस रैंसमवेयर का शिकार होने के बाद मैसेज आता है- आपकी फाइलें एनक्रिप्ट हो गई हैं। इसके नीचे कुछ सवाल हैं और उनके जवाब हैं। पहला सवाल आता है मेरे कंप्यूटर को क्या हुआ है? जवाब होता है कि आपकी फाइलें एनक्रिप्ट हो गई हैं। आपकी बहुत सी फाइलें इसकी वजह से आपकी पहुंच से बाहर हो चुकी हैं। ये भी पढ़ें- चार कागज ही नहीं, चालान से बचने के लिए ये भी रखें गाड़ी में

इस नाम की फाइल पर क्लिक करते ही मांगी जाएगी 3 करोड़ की फिरौती

ये होता है दूसरा सवाल
दूसरा सवाल होता है- क्या मैं अपनी फाइलें रिकवर कर सकता हूं? जवाब में लिखा है- हां आप अपनी फाइलें रिकवर कर सकते हैं, लेकिन उसके लिए आपके पास काफी कम समय है। कुछ फाइलों तो आप मुफ्त में डीक्रिप्ट कर सकते हैं, लेकिन अन्य फाइलों को डीक्रिप्ट करने के लिए आपको 3 दिनों के अंदर पैसे देने होंगे। इसके बाद यह रकम दोगुनी हो जाएगी और अगर 7 दिनों तक आपने पैसे नहीं दिए तो आप जिंदगी में कभी भी इन फाइलों को रिकवर नहीं कर सकेंगे। इसी मैसेज में वायरस ने भुगतान का तरीका भी बताया है। ये भी पढ़ें- आपके पास नहीं है गाड़ी का ये चौथा कागज, तो कटेगा चालान

Comments
English summary
don't not open this file in your computer, it is WannaCry ransomware
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X