क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नागपुर में एक महिला के पेट से 15 साल पुराना भ्रूण निकाला

By गुणवंती परस्ते
Google Oneindia News

नागपुर। चिकित्सा क्षेत्र में अचंभित कर देनेवाले बहुत सी घटनाएं घटती है। नागपुर में भी एक ऐसी ही घटना सामने आई है। यहां डॉक्टरों ने महिला के पेट से 15 साल पुराना भ्रूण ऑपरेशन के जरिए निकाला है। आश्चर्य की बात यह है कि यह भ्रूण गर्भाशय में नहीं बल्कि पेट में था। लॅप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. निलेश जुननकर ने यह सफल ऑपरेशन किया है।

नागपुर में एक महिला के पेट से 15 साल पुराना भ्रूण निकाला

मिली जानकारी के मुताबिक जयश्री तायडे को पिछले 15 सालों से पेट दर्द की शिकायत थी। बहुत जगह इलाज कराने के बाद भी उनका पेटदर्द ठीक नहीं हो रहा था। कोई कहता यह तकलीफ एसिडिटी तो कोई दूसरे कारण देकर पेटदर्द होने के बारे में बताता था। कुछ दिनों पहले पेट दर्द काफी बढ़ गया था और उल्टी हो रही थी। डॉ. निलेश जुननकर के पास जांच के लिए जाने के बाद सिटी स्कैन में पता चला कि आंतों के बीच में स्टोन जैसा कुछ पाया गया। उसके बाद लॅप्रोस्कोपी की गई। उसके बाद डॉक्टर ने पेट के अंदर से जो निकाला वो देखकर डॉक्टर भी काफी हैरान थे। क्योंकि यह स्टोन नहीं मृत भ्रूण था जो पेट में 15 सालों से था। डॉक्टरों ने पेट का ऑपरेशन करके तुरंत मृत भ्रूण को निकाला।

जयश्री तायडे की वर्ष1999 में शादी हुई थी, साल 2000 में उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया था। साल 2002 में वे फिर से गर्भवती हुई लेकिन कुछ वजह से गर्भपात करने के लिए डॉक्टरों के पास गई थी। लेकिन गर्भपात पूरी तरह से नहीं हुआ था। गर्भ उस दौरान गर्भाशय से पेट में चला गया था। यह बात डॉक्टरों के ध्यान में नहीं आई थी। 4 से 5 महीने गर्भ विकसित हुआ लेकिन गर्भाशय जैसे पोषक वातावरण नहीं मिलने के वजह से मृत हो गया। फिर धीरे धीरे वो भ्रूण स्टोन जैसा हो गया। जिसकी वजह से आंतों में हमेशा तकलीफ रहा करती थी।

ये भी पढ़ें- गूगल ने लॉन्च किया Datally ऐप, ऐसे बचाएगा आपका मोबाइल डाटाये भी पढ़ें- गूगल ने लॉन्च किया Datally ऐप, ऐसे बचाएगा आपका मोबाइल डाटा

Comments
English summary
doctors recover 15 year old foetus from lady in nagpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X