क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गुजरातियों के नाम पीएम मोदी की चिट्ठी- हार्दिक, अल्‍पेश और कांग्रेस के जाल का जिक्र

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। गुजरात विधानसभा चुनाव में अब गिनती के दिन बचे हैं। इसी के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरातियों को संबोधित करते हुए एक पत्र लिखा है। पीएम मोदी ने अपील की है कि लोग जाति और संप्रदाय की राजनीति में न फंसे। पीएम ने अपने पत्र में गुजरात को आत्‍मा और भारत को परमात्‍मा बताया है। उन्‍होंने कहा है कि उन्हें बीजेपी के शासन में आने से 22 साल पहले के गुजरात के बुरे हालातों को याद रखना चाहिए। इसी के साथ पीएम मोदी ने लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील की।

गुजरातियों के नाम पीएम मोदी की चिट्ठी- हार्दिक, अल्‍पेश और कांग्रेस के जाल का जिक्र

पीएम मोदी ने कहा कि लोगों को याद होगा (जिन लोगों की उम्र 20 के आसपास है उन्हें शायद न याद हो) कि बीते वर्षों गुजरात के मतदाता कैसे सांप्रदायिक और जातिवादी पूर्वाग्रहों से जूझ रहे थे। पीएम ने लिखा है कि यह अब आपकी जिम्मेदारी है कि राज्य को फिर से इस जाल में फंसने से बचाएं। पीएम की चिट्ठी ऐसे समय में आई है जब कांग्रेस गुजरात में अलग-अलग जाति से आने वाले ताकतवर नेताओं को अपनी ओर करने की कोशिश में जुटी है।

पीएम ने अपने खत में लिखा है कि ऐसा पहली बार हुआ है कि केंद्र और राज्य, दोनों ही जगहों पर बीजेपी की सरकार है। पीएम ने लिखा है कि 'अभी केवल 3 साल ही हुए हैं जब आपने मुझे देश के नेतृत्व की जिम्मेदारी दी है। इतने कम समय में हम ऐसी कई स्कीम लेकर आए हैं जिनसे गरीबों की जिंदगी बेहतर हुई है।' पीएम ने अपने खत में लिखा है कि 'विकास को गुजरातियों से ज्यादा कोई नहीं समझ सकता। विकास ही सारी समस्याओं का जवाब है और बीजेपी को एक बार फिर वोट देकर आपको विकासयात्रा को आगे लेकर जाना चाहिए।'

आपको बता दें कि पीएम मोदी की चिट्ठी ऐसे मौके पर आई है जब गुजरात चुनाव सिर पर है और कांग्रेस गुजरात में अलग-अलग जाति से आने वाले ताकतवर नेताओं को अपनी ओर करने की कोशिश में जुटी है। ओबीसी तबके से आने वाले एक महत्वपूर्ण युवा नेता अल्पेश ठाकोर कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। कांग्रेस पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के साथ भी बातचीत में जुटी हुई है।

Comments
English summary
Don't let the state fall into the pit of caste-communal politics, PM tells Gujaratis in a letter.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X