क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्‍ली में 7-15 अप्रैल के बीच 9.1 तीव्रता का भयंकर भूकंप, जानिए क्‍या है इस मैसेज का सच

Google Oneindia News

Recommended Video

Delhi में Magnitude 9.1 का भयंकर Earthquake, Viral WhatsApp Message का सच | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्‍ली। अप्रैल 7 से अप्रैल 15 के बीच का दिन राजधानी दिल्‍ली के लिए घातक हो सकते हैं। यहां 9.1 रिक्‍टर स्‍केल का भयंकर भूकंप आ सकता है। WhatsApp पर यह मैसेज वायरल हो रहा है जिसके बाद दिल्‍ली में भूकंप आने की अफवाह फैल गई है। इस मैसेज में नासा (NASA)द्वारा जारी किए गए सूचना का जिक्र किया गया है। वहीं मौसम विभाग ने इसे पूरी तरह अफवाह बताते हुए इस तरह के संदेशों पर यकीन न करने की बात कही है। वायरल मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि नासा के वैज्ञानिकों ने दिल्‍ली में बड़े भूकंप की भविष्‍यवाणी की है। वहीं जानकारों ने साफ कर दिया है कि भूकंप की भविष्यवाणी करने की तकनीक अभी ईजाद ही नहीं की गई सिर्फ सीस्मिक गतिविधियों के आधार पर किसी जोन के बारे में थोड़ा-बहुत अनुमान लगाया जाता है।

क्‍या कहा जा रहा है मैसेज में

क्‍या कहा जा रहा है मैसेज में

NASA के मुताबिक जल्‍द ही दिल्‍ली में भूंकप के तेज झटके आ सकते हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर 9.1 होगी। हालांकि वायरल मैसेज में सही तरीख का जिक्र नहीं है लेकिन कहा जा रहा है 7 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच भूकंप आ सकता है। मैसेज में यह भी कहा जा रहा है कि इस भूकंप में लाखों लोग मरेंगे। मैसेज अंग्रेजी भाषा में है और इसमें गलतियों की भरमार है। इस हिसाब से भी यह मैसेज अफवाह साबित होती है क्‍योंकि नासा द्वारा इंग्‍लिश भाषा में इस तरह की गलतियां होने की जरा भी संभावना नहीं है।

गुरुग्राम होगा भूकंप का केंद्र

गुरुग्राम होगा भूकंप का केंद्र

वायरल मैसेज में कहा जा रहा है कि इस भयंकर भूकंप का केंद्र दिल्‍ली से सटे हरियाणा का गुरुग्राम होगा। मैसेज में नासा के हवाले से कहा जा रहा है कि इतिहास में यह दूसरा बड़ा भूकंप होगा जिसमें भारी मात्रा में जान-माल का नुकसान होगा। मैसेज में इसे दिल्‍ली-एनसीआर में आए अबतक के भूंकप से कहीं ज्‍यादा बताया जा रहा है।

मैसेज में रिश्‍तेदारों और दोस्‍तों को सर्तक करने की गुजारिश

मैसेज में रिश्‍तेदारों और दोस्‍तों को सर्तक करने की गुजारिश

मैसेज के आखिरी में कहा गया है कि इसे ज्‍यादा से ज्‍यादा उन लोगों (रिश्‍तेदारों और दोस्‍तों) तक पहुंचाएं जो दिल्‍ली-एनसीआर में रहते हैं। मैसेज में यह भी कहा जा रहा है कि इस भूंकप की जद़ में दिल्‍ली, हरियाणा, पंजाब, जम्‍मू, कश्‍मीर से लेकर तमिलनाडु, राजस्‍थान और बिहार तक आएंगे। इसका प्रभाव पाकिस्‍तान में भी होगा लेकिन वहां इसकी तीव्रता 4.2 रिक्‍टेयर स्‍केल होगी।

दिल्‍ली-एनसीआर से एक हफ्ते के लिए दूर जाने की अपील

दिल्‍ली-एनसीआर से एक हफ्ते के लिए दूर जाने की अपील

मैसेज में यह भी कहा जा रहा है कि अगर संभव हो तो दिए गए तारीख तक दिल्‍ली-एनसीआर से दूर रहें। मैसेज में ये भी कहा जा रहा है दिल्‍ली और उससे लगे राज्‍यों की सरकार इस आपदा से निपटने की तैयारी में जुट गई है। इसके बाद नीचे यह www.nasaalert.com लिंक दिया गया है।

NASA की साइट पर कोई अलर्ट नहीं

NASA की साइट पर कोई अलर्ट नहीं

इस संबंध में नासा और अन्‍य एजेंसियों की तरफ से किसी तरह का अलर्ट नहीं जारी किया गया है। वहीं वैज्ञानिकों का कहना है कि भूकंप की भविष्यवाणी करने की तकनीक अभी ईजाद ही नहीं की गई सिर्फ सीस्मिक गतिविधियों के आधार पर किसी जोन के बारे में थोड़ा-बहुत अनुमान लगाया जाता है। यहां तक की सुनामी का भी कोई जिक्र नहीं है। इससे यह साबित होता है कि यह मैसेज पूरी तरह अफवाह है।

वनइंडिया की अपील- अफवाहों पर ध्‍यान न दें

वनइंडिया की अपील- अफवाहों पर ध्‍यान न दें

वायरल मैसेज पूरी तरह अफवाह साबित हुआ है। ऐसे में वनइंडिया भी आपसे अपील कर रहा है कि इन अफवाहों पर जरा भी ध्‍यान ना दें, जो जहां हैं सुरक्षित है किसी को भी कहीं जाने की जरूरत नहीं है। गौरतलब है कि नेपाल में आए भूकंप के बाद इसी तरह की एक अफवाह फैलाई गई थी कि भारत में भी भूकंप आएगा जिसकी तीव्रता 8.2 रिक्‍टेयर स्‍केल होगी। मामला तीन साल पहले का था।

Read Also- गुरुग्राम के इस स्‍पा सेंटर में चल रहा था जिस्‍म का कारोबार, आपत्तिजनक हालत में ग्राहक संग पकड़ी गईं 6 कॉलगर्ल्‍सRead Also- गुरुग्राम के इस स्‍पा सेंटर में चल रहा था जिस्‍म का कारोबार, आपत्तिजनक हालत में ग्राहक संग पकड़ी गईं 6 कॉलगर्ल्‍स

Comments
English summary
A WhatsApp message has gone viral that says Delhi will soon suffer a huge earthquake of magnitude 9.1 on the Richter scale.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X