Delhi Schools Reopen: दिल्ली सरकार जल्द कर सकती है स्कूल खोलने की घोषणा, शिक्षा मंत्री ने कही ये बात
नई दिल्ली। Delhi Schools Reopen: देश की राजधानी दिल्ली में जल्द ही स्कूल खोले जाने की घोषणा हो सकती है। इसे लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि सरकार अभी इस मामले पर विचार कर रही है। सरकार अभी मंथन कर रही है कि कैसे जल्द से जल्द शिक्षण संस्थानों को खोला जाए। शिक्षा मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि दिल्ली में स्कूलों को कैसे खोला जाए, खासतौर पर उन छात्रों के लिए जो बोर्ड की परीक्षाएं देंगे, अभी विचार चल रहा है। क्योंकि सीबीएसई ने भी बोर्ड परीक्षा की तारीखों का एलान कर दिया है।

उन्होंने कहा कि ये इसपर भी निर्भर करता है कि फ्रंटलाइन कर्मियों के बाद आम जनता को कितनी जल्दी कोरोना वायरस की वैक्सीन मिलती है। सिसोदिया ने कहा कि अगर फरवरी तक भी वैक्सीनेशन शुरू हो जाता है, फिर भी जुलाई तक एक बड़ा हिस्सा ऐसा होगा, जिसे वैक्सीन नहीं लगी होगी। इससे पहले स्कूल खोले जाने की कोई संभावना नहीं है। लेकिन इस दौरान ये सुनिश्चित करना होगा कि बिना छात्रों और शिक्षकों की जान को खतरे में डाले परीक्षाओं का आयोजन हो सके। दिल्ली सरकार ने साल 2021-22 के लिए नर्सरी दाखिले को रद्द करने की योजना भी बनाई है। हालांकि दिल्ली के स्कूलों के प्रिंसिपल अगले साल तक दाखिले को नहीं करने के पक्ष में नहीं हैं। लेकिन इसपर अभी कोई अंतिम फैसला लिया जाना बाकी है।
देश के अन्य राज्यों में फिलहाल कोविड-19 सुरक्षा के साथ स्कूलों को खोल दिया गया है। जिनमें महाराष्ट्र, बिहार, केरल और पुडुचेरी सहित कई राज्यों का नाम शामिल है। पंजाब सरकार ने गुरुवार से कक्षा 5 से 8 के स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है। जिसके लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक का समय रखा गया है।
नई स्टडी का दावा-'हवा में दो घंटे से ज्यादा रहता है कोरोना वायरस इसलिए मास्क से ना बनाएं दूरी'