क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Delhi election results: केजरीवाल के कौन से तीन मंत्री चुनावी रेस में पिछड़े?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से अरविंद केजरीवाल की सत्ता में वापसी का रास्ता साफ नजर आ रहा है। मंगलवार को मतगणना शुरू होने के साथ ही आम आदमी पार्टी ने बढ़त बना ली है। वोटों की गिनती जैसे-जैसे आगे बढ़ रही सत्ताधारी पार्टी की बढ़त में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। इलेक्शन कमिशन की वेबसाइट के मुताबिक, 12 बजे तक सामने आए रुझानों पर गौर करें तो AAP को 57 सीटों पर बढ़त दिख रही है, वहीं बीजेपी 13 सीटों पर आगे दिख रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से कांग्रेस को करारा झटका लगा है, पार्टी का खाता भी देश की राजधानी में खुलता नहीं दिख रहा। भले ही आम आदमी पार्टी शानदार वापसी कर रही है लेकिन केजरीवाल सरकार के तीन मंत्री इस चुनाव में पिछड़ते दिख रहे हैं। आइये जानते हैं उन तीन मंत्रियों के बारे में जिन पर जनता अपना भरोसा जताती नहीं दिख रही...

रुझानों में केजरीवाल सरकार के तीन मंत्री चल रहे पीछे

रुझानों में केजरीवाल सरकार के तीन मंत्री चल रहे पीछे

70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा में अब तक के आंकड़ों पर गौर करें तो 12 बजे तक आम आदमी पार्टी को 57 सीटों पर बढ़त है, बीजेपी 15 सीटों पर आगे है। दिल्ली की आवाम के फैसले से साफ है कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार की वापसी तय है। बावजूद इसके पार्टी को करारा झटका लगता दिख रहा है पटपड़गंज विधानसभा सीट पर, जहां दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी उम्मीदवार रविंदर सिंह नेगी से पीछे चल रहे हैं।

मनीष सिसोदिया

मनीष सिसोदिया

दिल्ली चुनाव में 11.15 बजे सामने आई जानकारी के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया करीब 1427 वोटों से पीछे हैं। मनीष सिसोदिया को 4945 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी उम्मीदवार रवि नेगी को 4983 वोट आए हैं। हालांकि, बीजेपी उम्मीदवार की बढ़त ज्यादा नहीं है, लेकिन आंकड़ों से लग रहा कि मामला कांटे का रहने वाला है।

 कैलाश गहलोत

कैलाश गहलोत

मनीष सिसोदिया ही नहीं केजरीवाल सरकार के एक और मंत्री कैलाश गहलोत भी अपनी सीट पर पीछे चल रहे हैं। गहलोत, पश्चिमी दिल्ली की नजफगढ़ विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं। इस सीट पर फिलहाल AAP का कब्जा है। हालांकि, इस बार उनकी सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। 11 बजे तक सामने आए रुझानों पर गौर करें तो कैलाश गहलोत अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के अजीत सिंह खरखरी से पीछे चल रहे हैं। हालांकि, ये अंतर ज्यादा नहीं है।

सतेंदर जैन

सतेंदर जैन

केजरीवाल सरकार के एक और मंत्री दिल्ली की शकूरबस्ती विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार सतेंदर जैन बीजेपी उम्मीदवार के मुकाबले करीब 100 वोट से पीछे चल रहे हैं। बीजेपी ने इस सीट पर एससी वत्स को उम्मीदवार बनाया है। एससी वत्स इस सीट से कांग्रेस के टिकट पर दो बार विधायक रहे हैं। हालांकि, इस बार वो बीजेपी के टिकट पर किस्मत आजमा रहे हैं।

<strong>इसे भी पढ़ें:- Delhi Election Results: फर्जी डिग्री के आरोपी जितेंद्र तोमर की पत्नी प्रीति तोमर की सीट का क्या है हाल</strong>इसे भी पढ़ें:- Delhi Election Results: फर्जी डिग्री के आरोपी जितेंद्र तोमर की पत्नी प्रीति तोमर की सीट का क्या है हाल

Comments
English summary
Delhi election results: Three Minister of Arvind Kejriwal Government trailing election race?
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X