क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दाऊद का संदेश लेकर आया इकबाल का बेटा हुआ भावुक, बोला अंकल नाराज हैं आपसे

Google Oneindia News

मुंबई। मुंबई धमाकों का आरोपी अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम अपने भतीजों के जरिए मुंबई की जेल में अपने भाई को संदेश पहुंचा रहा है, दाऊद का भतीजा दुबई से मुंबई इकबाल कास्कर से मिलने के लिए आया था, जोकि मुंबई की थाणे जेल में बंद है। कास्कर का बेटा रिजवान और अनीस इब्राहिम का बेटा आरिश थाणे जेल में पिछले महीने इकबाल कास्कर से मिलने के लिए आया था। सेंट्रल थाणे जेल के सूत्र ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि दाऊद के दूसरे भाई अनीस इब्राहिम का बेटा आरिस व इकबाल कास्कर का बेटा रिजवान उससे मिलने के लिए पिछले महीने जेल आया था।

दोनो भतीजों पर नहीं है कोई मामला

दोनो भतीजों पर नहीं है कोई मामला

इकबाल कास्कर को थाने क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था और उसपर मकोका के तहत कई सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया था। उसपर आरोप है कि वह अपने भाई दाऊद के नाम पर फिरौती का रैकेट चलाता था। आरिस के पास यूएई का पासपोर्ट है जबकि रिजवान के पास भारत का पासपोर्ट है, बावजूद इसके कि वह अधिकतर दुबई में रहता है और कभी-कभार भारत आता है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरिश टूरिस्ट वीजा पर आभरत आया, दोनों दिल्ली एयरपोर्ट आने के बाद ट्रेन से मुबंई पहुंचे। दोनों के खिलाफ किसी तरह का आपराधिक मामला नहीं है और ना ही इंटरपोल को इनकी तलाश है।

कास्कर के करीबी थे मौजूद

कास्कर के करीबी थे मौजूद

सूत्रों के अनुसार दाऊद अपने भाई की जेल में सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित है जोकि मुंबई की जेल में बंद है, अपने भाई के बारे में वह यह जानकारी बहुत ही भरोसेमंद लोगों के साथ साझा करता है। रिजवान और आरिश पिछले हफ्ते सुरक्षित वापस दुबई जा चुके हैं। मुंबई आने के बाद दोनों ने इकबाल से दो बार एक के बाद एक जेल में मुलाकात की थी। इनके साथ इकबाल कास्कर के परिवार का काफी करीबी भी मौजूद था।

भावुक हुआ बेटा

भावुक हुआ बेटा

पुलिस के सूत्र ने बताया कि मुझे तारीख याद नहीं है लेकिन यह जरूर याद है कि दोनों भतीजे इकबाल से मिलने के लिए आए थे, वह दोनों साउथ मुंबई के गमदेवी इलाके में अपने किसी दोस्त के यहां रुके थे, इन लोगों ने टैक्सी हायर की और थाणे जेल में इकबाल से मिलने के लिए आए थे, ये दो बार जेल में इकबाल से मिलने के लिए आए थे। सूत्र ने बताया कि इकबाल से मुलाकात के दौरान दोनों काफी भावुक हुए थे, अपने पिता को देखने के बाद रिजवान काफी रो रहा था, दोनों ही इकबाल के गिरते स्वास्थ्य की वजह से काफी चिंतित थे।

इकबाल से नाराज है दाऊद

इकबाल से नाराज है दाऊद

सूत्र ने बताया कि दोनों भतीजे अपनी चाची हसीना पार्कर के यहां रुकने के लिए नहीं गए क्योंकि उन्हें डर था कि वह पुलिस के राडार में आ सकते थे। संभव है कि मुलाकात के दौरान इकबाल कास्कर के संदेश को आरिश ने दाऊद तक पहुंचाया हो। आरिश ने इकबाल को बताया कि दाऊद इस बात को लेकर काफी नाराज है कि आपने दाऊद के एकलौते बेटे मोईन के बारे में पुलिस को जानकारी दी है।

दाऊद से नाराज है उसका बेटा

दाऊद से नाराज है उसका बेटा

पुलिस इंसपेक्टर प्रदीप शर्मा जोकि कास्कर के खिलाफ फिरौती के मामलों की जांच कर रहे हैं का कहना है कि मोईन अपने पिता के खिलाफ है क्योंकि उसे लगता है कि उसके पिता की हरकतों की वजह से उसका परिवार दुनियाभर में विवादों में है जिसके चलते उसे भगोड़े की तरह जीवन जीना पड़ रहा है। आपको बता दें कि पुलिस से पूछताछ के दौरान इकबाल कास्कर ने बताया था कि मोईन ऐशो-आराम की जिंदगी छोड़ धर्म के रास्ते पर चल चुका है। हालांकि प्रदीप शर्मा ने दोनों भतीजों की इकबाल से मुलाकात पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

पिछले वर्ष गिरफ्तार हुआ था कास्कर

पिछले वर्ष गिरफ्तार हुआ था कास्कर

आपको बता दें कि इकबाल कास्कर दाऊद का छोटा भाई है, उसे थाणे पुलिस ने पिछले वर्ष सितंबर माह में गिरफ्तार कर लिया था। 2003 में इकबाल को दुबई से भारत लाया गया था, उसपर दो मामलों में मुकदमा चला। उसे दोनों ही मामलों में 2007 में रिहाई मिल गई थी। मुंबई में आने के बाद डामरवाला में दाऊद के पारिवारिक घर को ही उसने अपना घर बनाया था। 2007 में कोर्ट से रिहा होने के बाद इकबाल पर अपने भाई के नाम पर कई लोगों से फिरौती मांगने का आरोप लगा ता, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।

English summary
Dawood Ibrahim two nephew met Iqbal Kaskar in Mumbai Jail to send the message of Don. Both came all the way from Dubai to meet Iqbal.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X