क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दलित दूल्हे को घोड़े पर आना महंगा पड़ा, लोगों ने उतारक बुरी तरह से पीटा, बारात पर फेंके पत्थर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में दलितों के साथ उत्पीड़न के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक बार फिर मध्य प्रदेश में दलित उत्पीड़न का मामला सामने आया है। यहां दलित युवा की शादी में लोगों ने बारातियों पर जमकर पत्थरबाजी की, इसके पीछे की वजह थी कि लोगों ने फरमान जारी किया था कि दलित दूल्हे को घोड़े पर सवार होने की इजाजत नहीं है। यह घटना मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के माहिदपुर की है। घटना के बाद पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्होंने पत्थरबाजी की थी।

dalit

पुलिस ने बताया कि शादी के दौरान लोगों ने दूल्हे पर पत्थर फेंके और उसे जबरन घोड़े से नीचे उतार दिया है। आरोपियों ने संजय चौहान पर शादी के दौरान पत्थर फेंके। संजय आरक्षित जाति बलाई समुदाय का है, जिसे घोड़े से जबरन उतारा। यह घटना रविवार रात नाग गुरदिया गांव की है। आपको बता दें कि चौहान की शादी विष्णुबाई से तय हुआ था जोकि नाग गुरुदिया गांव की रहने वाली है। घटना के बारे में झरदा पुलिस स्टेशन के इंचार्ज पृथ्वी सिंह खराते का कहना है कि गांव में अधिकतर अगणी जाति के रहते हैं। इन लोगों ने चौहान के घोड़ा चढ़ने पर आपत्ति जताई थी, उनका कहना था कि यह सम्मान अगणी जाति वालों के लिए आरक्षित है।

पुलिस का कहना है कि गांव के अगड़ी जाति के लोगों ने दूल्हे के घोड़े पर आने पर आपत्ति जताई और उसे जबरन घोड़े से उतार दिया। जिन लोगों ने इसमे हस्तक्षेपर किया उनपर पत्थरबाजी की गई और उन्हे पीटा गया। पुलिस का कहना है कि हमने इस मामले में 17 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, इन लोगों के खिलाफ एसएसी, एसटी एक्ट और आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। हम इन लोगों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री का आरोप, एक्सीडेंट से मुझे जान से मारने की कोशिश

Comments
English summary
Dalit groom was beaten and forced off horse in Madhya Pradesh Ujjain. Police has filed complaint against 17 people.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X