क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अपनी आंत को प्लास्टिक में रख घूमने को मजबूर CRPF जवान का आज होगा ऑपरेशन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक की परवाह नहीं करने वाले जवानों को अपनी जान बचाने के लिए दर-दर की ठोकरे खाने पर मजबूर होना पड़ता है। 2014 में नक्सली हिंसा के दौरान सात गोली लगने की वजह से सीआरपीएफ के जवान मनोज तोम की आंत का एक हिस्सा पेट से बाहर निकल आया था, जिसकी वजह से वह इसे प्लास्टिक में रखकर इलाज के लिए यहां से वहां भटकने के लिए मजबूर थे। लेकिन आखिरकार ने बुधवार को एम्स में उन्हें भर्ती कर लिया गया है और डॉक्टर उनका ऑपरेशन करने के लिए तैयार हो गए हैं।

आज होगा ऑपरेशन
एम्स के प्रवक्ता ने बताया कि मनोज को एम्स के ट्रॉमा सेंटर वार्ड में भर्ती कराया गया है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के आला अधिकारियों की देखरेख में मनोज को ग्वालियर से एसी एंबुलेंस से दिल्ली लाया गया था। मध्य प्रदेश शासन की ओर से एक डॉक्टर और एक राजस्व अधिकारी को मनोज के साथ भेजा गया था, ताकि उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशान नहीं हो। मनोज की देखरेख के लिए सीआरपीएफ की एक टीम भी मौजूद है। एम्स के अनुसार बुधवार को तोमर का चेकअप किया गया, जिसके बाद डॉक्टरों ने उनके ऑपरेशन का फैसला लिया है। उन्हें बुधवार रात 9.30 बजे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था और आज उनका ऑपरेशन किया जाएगा।

2014 में लगी थी 7 गोली
2014 में सुकमा के नक्सली हमले में 17 सीआरपीएफ के जवान मारे गए थे। इस हमले में मध्य प्रदेश मुरैना के रहने वाले मनोज सिंह तोमर एकलौते ऐसे जवान थे जो जिंदा बच गए थे। उनके पेट में सात गोलियां लगीं, जान बच गई लेकिन बेहतर इलाज के अभाव में मनोज पेट से बाहर निकली आंत पॉलीथिन में लपेटकर जीवन बिताने को मजबूर थे। गृहमंत्री राजनाथ सिंह शहीद जवानों को और उनके परिजनों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहने की बात करते हैं, लेकिन इसी सीआरपीएफ का एक जवान इलाज के लिए दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर थे।

दो साल लग गए मदद पहुंचने में
मनोज की एक आंख में भी गोली लगी थी, जिसकी वजह से उनकी एक आंख खराब हो गई थी। पैसों के अभाव में मनोज अपना इलाज नहीं करा पा रहे थे, जिसकी वजह से वह यहां वहां भटकने के लिए मजबूर थे। अपने इलाज के लिए वह गृहमंत्री से भी मिले थे। उन्होंने वायदा किया था कि वह उनके इलाज के लिए 5 लाख रुपए देंगे। लेकिन राजनाथ सिंह की इस मदद को पहुंचने में दो साल लग गए।

इसे भी पढ़ें- Facebook Data Leak: कैंब्रिज एनालिटिका के CEO के दफ्तर में कांग्रेस का पोस्टर, स्मृति ईरानी ने कसा तंज

Comments
English summary
CRPF soldier who was forced to keep his intestine in polythene will finally get operated today at aiims. Doctors will operate him today.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X