क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Covid booster dose : दूसरे टीके के 6 महीने बाद बूस्टर डोज, स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को भेजा पत्र

कोरोना टीके की बूस्टर डोज दूसरे टीके के छह महीने के बाद लगाई जा सकती है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि बूस्टर कोरोना टीका 6 महीने के बाद लगाने में कोई हर्ज नहीं।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 06 जुलाई : कोरोना टीके की बूस्टर डोज (covid vaccine booster) दूसरे टीके के छह महीने के बाद लगाई जा सकती है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि बूस्टर कोरोना टीका 6 महीने के बाद (health ministry covid vaccine booster) लगाने में कोई हर्ज नहीं। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि फैसला वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर लिया गया है। राज्यों को भेजे गए पत्र में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि NTAGI की सिफारिश पर बूस्टर डोज 6 महीने बाद (covid vaccine booster 6 months) लगाने का फैसला लिया गया है।

Recommended Video

Covid-19 Booster Dose को लेकर बड़ी खबर | Corona Booster Dose | Corona Virus | वनइंडिया हिंदी | *News
Covid Vaccine Booster पर राज्यों को पत्र

Covid Vaccine Booster पर राज्यों को पत्र

बता दें कि NTAGI की स्थायी तकनीकी उप-समिति (Standing Technical Sub-Committee - STSC) ने जून में COVID-19 वैक्सीन की दूसरी और एहतियाती खुराक के बीच के अंतर को कम करने की सिफारिश की थी। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Health Secretary Rajesh Bhushan) ने कहा, "विकसित वैज्ञानिक साक्ष्य और वैश्विक प्रथाओं के मद्देनजर, बूस्टर डोज की मौजूदा अवधि 9 महीने या 39 सप्ताह से घटाकर 6 महीने या 26 सप्ताह करने की सिफारिश की गई है। एनटीएजीआई ने भी इसका समर्थन किया है।

बूस्टर 6 महीने बाद फैसला क्यों

बूस्टर 6 महीने बाद फैसला क्यों

बता दें कि एक अहम फैसले में बुधवार को बूस्टर डोज लगाने की अवधि घटाने का अहम फैसला लिया गया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, वैज्ञानिक साक्ष्य (scientific evidence) और लगातार विकसित हो रही वैश्विक मेडिकल कार्यप्रणाली (global medical practices) के मद्देनजर दूसरी COVID वैक्सीन और एहतियाती / बूस्टर खुराक (precautionary dose) के बीच की अवधि 9 महीने से घटाकर 6 महीने कर दी गई है।

निजी केंद्रों पर भी कोरोना टीकाकरण

निजी केंद्रों पर भी कोरोना टीकाकरण

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, अब निजी कोविड टीकाकरण केंद्रों (Private Covid Vaccination Centers) में दूसरी खुराक लगवाने की तारीख से 6 महीने या 26 सप्ताह पूरे होने के बाद 18-59 वर्ष के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज या एहतियाती खुराक (precautionary dose) लगाई जाएगी।

बूस्टर स्वास्थ्यकर्मियों को कब ?

बूस्टर स्वास्थ्यकर्मियों को कब ?

स्वास्थ्य सचिव ने भूषण ने बूस्टर कोरोना टीका के निर्देशों को स्पष्ट करते हुए कहा, 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों साथ-साथ स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारियों (Health Care Workers) और फ्रंट लाइन वर्कर्स (Front Line Workers) को भी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगने की तारीख से 6 महीने या 26 सप्ताह पूरे होने के बाद खुराक दी जाएगी। बता दें कि सरकारी कोरोना टीकाकरण केंद्रों पर दूसरी वैक्सीन नि:शुल्क लगाई जा रही है।

कोरोना टीके के लिए 'हर घर दस्तक'

कोरोना टीके के लिए 'हर घर दस्तक'

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के मुताबिक कोरोना टीके से जुड़ी नई व्यवस्था में कोविन सिस्टम में बदलाव (CoWIN system change) किए गए हैं। संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए जा सकते हैं। हर घर दस्तक 2.0 अभियान (Har Ghar Dastak 2.0 Campaign) के दौरान कोविड टीकाकरण केंद्रों (Covid Vaccination Centers) के साथ-साथ घरेलू स्तर पर लोगों को कोरोना टीका लगाया जा रहा है।

कोरोना टीका 90 फीसद लोगों को

कोरोना टीका 90 फीसद लोगों को

इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना टीकाकरण के उत्साह बढ़ाने वाले आंकड़े शेयर करते हुए गत सोमवार को कहा था कि भारत में 90 फीसद लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लग चुकी है। इस आंकड़े में किशोर, सीनियर सिटिजन और वयस्क नागरिकों समेत महिलाएं भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- भारत में 90 फीसदी वयस्क आबादी को लग चुकी है कोरोना वैक्‍सीनये भी पढ़ें- भारत में 90 फीसदी वयस्क आबादी को लग चुकी है कोरोना वैक्‍सीन

Comments
English summary
Gap between second COVID jab and booster dose reduced from 9 to 6 months
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X