क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब दिल्ली की मंडियों में ऑड-इवेन फॉर्मूले पर बिकेंगे फल और सब्‍जियां

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार ने सब्जी मंडियों में शारीरिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए चार स्पेशल टास्क फोर्स गठित करने का फैसला किया है। इसके अलावा सब्जी मंडियों में ऑड-ईवन नियम लागू किए जाएंगे। इसकी जानकारी देते हुए दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने बताया कि अलग-अलग समय पर फल और सब्जियां बेची जाएंगी।

अब दिल्ली की मंडियों में ऑड-इवेन फॉर्मूले पर बिकेंगे फल और सब्‍जियां

पूरी प्रक्रिया का संचालन करने के लिए दिल्ली सरकार ने 7 नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए सोमवार को दिल्ली की सभी मंडियों के अधिकारियों के साथ आज दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय के साथ बैठक हुई। गोपाल राय ने कहा,' दिल्ली में सात मंडियां हैं, जिनमें से पांच फल और सब्जी की मंडी है और दो अनाज मंडी है। मंडियों के व्यापारियों के साथ समीक्षा बैठक में गोपाल राय ने कहा, 'मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सावधानी नहीं बरते जाने की बड़ी शिकायत आ रही थी, इसे दूर करने के लिए मंडियों में ऑड- ईवन नियम लागू करना जरूरी है, इसलिए आज बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सोशल डिस्टेंसिंग को लागू करने के लिए मंडियो में ऑड- इवेन लागू करना होगा।'

कन्हैया कुमार बोले, ना वो हुकूमत रही ना जनरल डायर रहा और ना कोरोना रहेगाकन्हैया कुमार बोले, ना वो हुकूमत रही ना जनरल डायर रहा और ना कोरोना रहेगा

यह निर्णय उन रिपोर्टों के बाद लिया गया है कि मंडी में सामाजिक दूरी नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था। यह थोक बाजार करीब 80 एकड़ में फैला हुआ है। आजादपुर कृषि उपज विपणन समिति (एपीएमसी) के अध्यक्ष आदिल अहमद खान ने कहा कि बाजार में 22 बड़े शेड हैं जिनमें सैकड़ों व्यापारी सब्जियां बेचते हैं और रोजाना बड़ी संख्या में लोग आते हैं। उन्होंने कहा कि सम-विषम नियमों के तहत सभी 22 शेड अपनी संख्या के अनुसार खुलेंगे। उदाहरण के लिए सम तिथि पर सम संख्या वाले शेड जैसे 0, 2, 4, 6, 8 में कामकाज होगा।

Comments
English summary
Coronavirus Lockdown: Now, odd-even rule in Delhi’s wholesale markets to fight Covid-19.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X