Covid-19 in India: पिछले 24 घंटे में 18,645 नए कोरोना केस, 201 की मौत, जानें कुल संक्रमितों की संख्या
Covid-19 in India Update News: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (COVID-19) के 18,645 नए मामले सामने आए हैं और 201 लोगों की मौत हुई है। भारत में इसी के साथ कुल कोरोना संक्रमित की संख्यों 1,04,50,284 हो गई है। जिसमें से पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,23,335 हैं। वहीं 1,00,75,950 लोगो कोरोना से ठीक हो गए हैं और डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। वहीं कुल मौतों की संख्या 1,50,999 हुई है। वहीं 24 घंटे में 19, 299 लोग ठीक हुए हैं।

भारत में 9 जनवरी तक कोरोना वायरस के लिए कुल 1810,96,622 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 8,43,307 सैंपल शनिवार को किए गए हैं।
भारत में शनिवार को 24 घंटे में कोरोना वायरस के 18,222 नए मामले सामने आए थे। वहीं 228 मौतें हुई थी।
आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में जिन 228 लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 73, पश्चिम बंगाल के 21, उत्तर प्रदेश के 17, दिल्ली के 10 और तमिलनाडु के आठ लोग शामिल हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा था कि कोरोना काल में आज भारत दुनिया के सबसे कम मृत्यु दर और सबसे अधिक रिकवरी रेट वाले देशों में है। आज भारत एक नहीं, बल्कि दो मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन के साथ मानवता की सुरक्षा के लिए तैयार है। बता दें कि हाल ही में DCGI ने दो स्वदेशी कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है। उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मामलों में मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने कहा है कि हमारे आंकड़ों का मिलान आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- BJP विधायक बोले- किसान आंदोलन में चल रही चिकन बिरयानी, यह बर्ड फ्लू फैलाने की साजिश है