क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वीरप्पा मोइली का बड़ा बयान, कहा-JDS संग गठबंधन ना होता तो कांग्रेस को मिलती 15-16 सीटें

Google Oneindia News

बेंगलुरू। कांग्रेस के दिग्गज और लोकप्रिय नेताओं में से एक एम. वीरप्पा मोइली ने एक बार फिर से चौंकाने वाला बयान दिया है, जिससे कांग्रेस और जेडीएस के बीच चल रहा कोल्ड वॉर और बढ़ सकता है, शनिवार को कहा कि पार्टी के कद्दावर नेता ने कहा कि अगर लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने जद (एस) के साथ गठबंधन नहीं किया होता तो वह 15 से 16 सीटों पर चुनाव जीतती। उन्होंने कहा कि गठबंधन पर विश्वास करना पार्टी की सबसे बड़ी 'गलती' थी।

'JDS संग गठबंधन पार्टी की सबसे बड़ी गलती'

'JDS संग गठबंधन पार्टी की सबसे बड़ी गलती'

मोइली ने कहा कि सौ फीसदी सच बात है कि अगर चिकाबल्लापुर समेत राज्य की कई सीटों पर अगर गठबंधन नहीं होता तो कांग्रेस को निश्चित तौर पर 15- 16 सीटें हासिल होतीं। मोइली ने ये बात उस सवाल के जवाब में कही जिसमें उनसे पूछा गया था कि क्या अगर गठबंधन नहीं होता तो वह चिकाबल्लापुर में जीत जाते।

यह पढ़ें: अमेठी में अपना खुद घर बनाएंगी स्मृति ईरानी, गौरीगंज में खरीदेंगी जमीन यह पढ़ें: अमेठी में अपना खुद घर बनाएंगी स्मृति ईरानी, गौरीगंज में खरीदेंगी जमीन

चिकबल्लापुर सीट पर मोइली हारे हैं चुनाव

चिकबल्लापुर सीट पर मोइली हारे हैं चुनाव

आपको बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री मोइली सत्तारूढ़ कांग्रेस - जद (एस) के संयुक्त उम्मीदवार थे, वो इस बार के चुनाव में चिकबल्लापुर में भाजपा के उम्मीदवार बी एन बाचे गौड़ा से एक लाख 82 हजार 110 मतों से पराजित हुए हैं, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और जद (एस) गठबंधन राज्य में केवल एक सीट जीतने में कामयाब रहा जबकि भाजपा ने 25 सीटों पर जीत दर्ज की है।

'कर्नाटक में पार्टी के नुकसान के लिए कांग्रेस-जेडी (एस) गठबंधन जिम्मेदार'

'कर्नाटक में पार्टी के नुकसान के लिए कांग्रेस-जेडी (एस) गठबंधन जिम्मेदार'

इससे पहले भी मोइली ने कहा था कि कर्नाटक में पार्टी के नुकसान के लिए कांग्रेस-जेडी (एस) गठबंधन जिम्मेदार ठहराया था, टाइम्स नाउ के साथ खास बातचीत में मोइली ने दावा किया था कि जेडी (एस) के साथ के साथ पार्टी के गठबंधन की वजह से कर्नाटक लोकसभा चुनाव में खुद के अलावा कई कांग्रेस नेताओं को हार का सामना करना पड़ा है। मोइली ने कहा कि पार्टी को खड़े करने के लिए गठबंधन करना कोई रणनीति नहीं है।

'जेडी (एस) के कैडरों ने चुनाव में कांग्रेस का समर्थन नहीं किया'

'जेडी (एस) के कैडरों ने चुनाव में कांग्रेस का समर्थन नहीं किया'

दिग्गज कांग्रेस नेता मोइली ने आरोप लगाया था कि जेडी (एस) के कैडरों ने चुनाव में कांग्रेस का समर्थन नहीं किया था, हालांकि मोइली ने माना था कि कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता से बाहर रखने के लिए गठबंधन को जारी रखना महत्वपूर्ण था। मोइली ने कहा था कि मुझे लगता है कि हमें इसको लेकर आत्मचितंन करना होगा, गठबंधन करना होगा और साथ काम करना होगा।

यह पढ़ें: देश के 20 राज्यों में पहुंचा लेटलतीफ मॉनसून, आज इन जगहों पर भारी बारिश की आशंकायह पढ़ें: देश के 20 राज्यों में पहुंचा लेटलतीफ मॉनसून, आज इन जगहों पर भारी बारिश की आशंका

Comments
English summary
Senior Congress leader M Veerappa Moily on Saturday said the party would have won 15 to 16 seats in the Lok Sabha polls had there been no tie up with JD(S) and that trusting the alliance was a mistake.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X