
'सावरकर ने अंग्रेजों की मदद की, गांधी-नेहरू और सरदार पटेल को दिया धोखा', लेटर दिखाते हुए बोले राहुल गांधी
Rahul Gandhi on Savarkar: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर सावरकर का जिक्र करते हुए बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महाराष्ट्र के अकोला पहुंचे राहुल गांधी ने एक लेटर दिखाते हुए जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सावरकर ने अंग्रेजों की मदद की थी और महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और सरदार पटेल जैसे नेताओं को धोखा दिया था।

गुरुवार को मीडिया से बात करते एक लेटर दिखाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वीर सावरकर ने अंग्रेजों को लिखे एक पत्र में कहा, "सर, मैं आपके सबसे आज्ञाकारी सेवक बने रहने की विनती करता हूं" और उस पर हस्ताक्षर किए। सावरकर ने अंग्रेजों की मदद की। उन्होंने डर के मारे पत्र पर हस्ताक्षर करके महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और सरदार पटेल जैसे नेताओं को धोखा दिया।
राहुल गांधी ने हाथ में एक लेटर पकड़ा हुआ था, जिसको मीडिया को दिखाते हुए उन्होंने उसे सावरकर की चिट्ठी बताई। इसी के साथ उसे पढ़ते हुए कहा, 'सर, मैं आपका सेवर रहना चाहता हूं।' राहुल गांधी ने कहा कि यह मैंने नहीं कहा, सावरकर जी ने लिखा है। उन्होंने अंग्रेजों की मदद की थी। जब सावरकर जी ने इस कागज पर हस्ताक्षर किया तो उसका कारण डर था अगर वो डरते नहीं तो वो कभी हस्ताक्षर नहीं करते। जब उन्होंने हस्ताक्षर किया तब उन्होंने महात्मा गांधी, सरदार पटेल आदि नेताओं को धोखा दिया।
'युवाओं को नौकरी का भरोसा नहीं, किसानों को सपोर्ट नहीं', राहुल गांधी का फिर मोदी सरकार पर हमला
इससे पहले राहुल गांधी ने सावरकर को लेकर कहा था कि वो भाजपा और आरएसएस के प्रतीक हैं। सावरकर ने खुद पर एक अलग नाम से एक किताब लिखी थी और बताया था कि वह कितने बहादुर थे। राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने अंग्रेजों की हर तरह से मदद की थी। वो अंग्रेजों से पेंशन लेते थे, उनके लिए काम करते थे।