क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: शशि थरूर के पोलिंग एजेंट ने लगाया धांधली का आरोप, मिस्‍त्री से की शिकायत

Google Oneindia News

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हुई वोटिंग की मतगणना शुरू हो गई है। लेकिन उससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष के उम्मीदवार शशि थरूर की टीम ने वोटिंग प्रक्रिया पर सवाल उठा दिया है। इसको लेकर टीम ने कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री से शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि यूपी में वोटिंग के दौरान चुनावी प्रक्रियाओं का सही से पालन नहीं किया गया है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के सभी वोटों को रद्द किया जाए।

shashi tharoor

मधुसूदन मिस्त्री को लिखे शिकायती पत्र में शशि थरूर की टीम की तरफ से कहा गया है कि हमारे पास इस बात का कोई सबूत नहीं है कि मल्लिकार्जुन खड़गे को पता था कि उनके समर्थक उत्तर प्रदेश में चुनावी कदाचार में कैसे लिप्त थे। ऐसे में हमें यह विश्वास है कि अगर उन्हें इस बात का पता होता तो वो इसकी अनुमति नहीं देते। वह एक ऐसे चुनाव को कलंकित नहीं होने देंगे जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और वह एक ऐसे चुनाव की प्रतिष्ठा को जरूर बचाएंगे जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण है।

शशि थरूर की टीम की तरफ से लिखे गए पत्र में इस बात का भी जिक्र किया है कि उत्तर प्रदेश के मतदान केंद्रों पर अनौपचारिक मुहर उपलब्ध कराए गए। इसके अलावा जो लोग चुनाव समिति से नहीं जुड़े थे, उन्हें पोलिंग वूथ के अंदर जाने की अनुमति दी गई और वोटिंग प्रक्रिया को प्रभावित किया गया। अगर उत्तर प्रदेश के वोटों को रद्द नहीं किया जाएगा, तो हम चुनाव प्रक्रिया को सही मानेंगे। साथ ही पत्र में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि हमनें हमेशा की तरह समझौता करने के लिए चुनाव नहीं लड़ा था।

इस पूरे मामले को लेकर थरूर के चुनाव एजेंट सलमान सोज़ ने कहा कि हम मधुसूदन मिस्त्री के कार्यालय के साथ लगातार संपर्क में हैं। उन्हें चुनावी प्रक्रिया में हुए विभिन्न कदाचारों के बारे में सूचित किया गया है।

आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष के लिए वोटिंग 17 अक्टूबर को हुई थी। इस दौरान लगभग 9000 प्रतिनिधियों ने वोट डाला था। बता दें कि 20 सालों के इतिहास में यह पहली बार है, जब अध्यक्ष पद के लिए गांधी परिवार का कोई सदस्य चुनाव नहीं लड़ रहा है। अध्यक्ष के नतीजे शाम 3 से 4 बजे तक आ जाएंगे।

ये भी पढ़ें- J&K में हुए ग्रेनेड हमले में UP के दो मजदूरों की मौत, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा- करारा जवाब देंगे

Comments
English summary
Congress president polls result Shashi Tharoor Alleges irregularities in up voting
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X