क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गोरखपुर में धीमी मतगणना पर लोकसभा में हंगामा, कांग्रेस ने लगाया नतीजों को प्रभावित करने का आरोप

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव की आज (बुधवार) मतगणना हो रही है। फूलपुर में सुबह से ही शान्ति से काउंटिंग हो रही है तो गोरखपुर में विपक्षी दलों ने नतीजों का प्रभावित करने का आरोप भाजपा पर लगया है। इस सीट पर नतीजों के ऐलान में देरी को लेकर लोकसभा में भी हंगामा हुआ है। लोकसभा में कांग्रेस और दूसरे दलों ने हंगामा करते हुआ कहा कि जिस तरह से नतीजे बताने में देरी हो रही है, उससे लगता है कि सरकार ताकत का इस्तेमाल कर नतीजों को प्रभावित कर रही है।

 गोरखपुर में काउंटिंग की रफ्तार धीमी

गोरखपुर में काउंटिंग की रफ्तार धीमी

आपको बता दें कि दोपहर एक बजे तक जहां फूलपुर में 12 राउंड की गिनती हो गई तो वहीं गोरखपुर में 5 घंटे में 2 लाख 39 हजार वोटों की गिनती हो पाई है। पहले राउंड के नतीजों में काफी देर की गई और फिर दूसरे राउंड के लिए भी काफी इंजतार करना पड़ा। इस पर विपक्ष ने कहा है कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि नतीजों को प्रभावित किया जा सके।

 यूपी विधानसभा में भी हंगामा

यूपी विधानसभा में भी हंगामा

गोरखपुर सीट पर नतीजों को बताने में देरी पर यूपी विधानसभा में भी हंगामा हुआ। जिलाधिकारी ने कहा है सुस्त मतगणना के चलते ऐसा हुआ है। इस मामले को लेकर सपा नेता नरेश उत्तम पटेल ने राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है। जिसमें उनका कहना है कि लोगों और मीडिया को गोरखपुर मतगणना केंद्र से बाहर कर दिया गया है। जिला प्रशासन भाजपा को जीताने के लिए काम कर रहा है।

 सपा उम्मीदवार ने भी उठाए सवाल

सपा उम्मीदवार ने भी उठाए सवाल

गोरखपुर में बीएसपी समर्थित सपा कैंडिडेट प्रवीण कुमार निषाद ने भी प्रशासन पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि जहां ईवीएम रखे हुए हैं. वहां पर बुधवार सुबह दो घंटे तक उनके लोगों को नहीं जाने दिया। आपको बता दें कि गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों के अलावा बिहार की अररिया लोकसभा पर भी आज मतगणना हो रही है। वहीं बिहार की भभुआ और जहांनाबाद विधानसभा सीट पर हुए चुनाव की भी आज काउंटिंग हो रही है।

Gorakhpur Bypoll: सपा नेता ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, मतगणना में धांधली हो रही हैGorakhpur Bypoll: सपा नेता ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, मतगणना में धांधली हो रही है

English summary
Congress and opposition creating ruckus in Loksabha saying attempt to rig Gorakhpur results
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X