क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'सरकार अहंकार से अंधी है, वे महंगाई कैसे देखेंगे', संसद में बहस पर राहुल गांधी

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 02 अगस्त: कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार महंगाई और बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। अब उन्होंने संसद में जारी मानसून सत्र में महंगाई पर दिए गए जवाब पर मोदी सरकार पर निशाना साधा। केंद्र ने सदन में कहा कि भारत के मंदी की चपेट में आने की कोई आशंका नहीं है। जिस पर अब राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि भाजपा सरकार देश में महंगाई को नहीं देख पा रही है, क्योंकि उसने अहंकार से आंखें मूंद रखी है और देश की संपत्ति अपने दोस्तों को 'फ्री फंड' में बेच दी है।

rahul gandhi

कांग्रेस नेता एक बार फिर केंद्र सरकार पर महंगाई के मुद्दे पर आक्रामक नजर आए। उनका अब हालिया ट्वीट सोमवार को लोकसभा में महंगाई पर बहस के बाद आया है। राहुल ने अपने ट्वीट में मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा, "अमृतकाल के जश्न में मगन भाजपा सरकार ने सदन में कह दिया कि, देश में महंगाई है ही नहीं। खैर, इन्हें महंगाई दिखाई कैसे देगी? आंखों पर अहंकार की पट्टी बांध कर, 'मित्रों' को 'Free Fund' में देश की संपत्ति जो बेच रहे हैं।"

इसी के साथ उन्होंने 2019 से पेट्रोल, डीजल और अन्य वस्तुओं की कीमतों की तुलना मौजूदा साल में भी की। राहुल गांधी ने रोजमर्रा की जरूरत की चीजों की लिस्ट जारी है, जिसमें साल 2019 से लेकर 2022 के रेट बताए गए हैं। इस लिस्ट में पेट्रोल, डीजल, एलपीजी, नमक, दाल, सोयाबीन-सरसों तेल और चाय के दाम बताए गए हैं।

संसद के बाद अब सड़क पर उतरेगी कांग्रेस, महंगाई और बेरोजगारी पर 5 अगस्त को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शनसंसद के बाद अब सड़क पर उतरेगी कांग्रेस, महंगाई और बेरोजगारी पर 5 अगस्त को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन

इससे पहले दिन में राहुल गांधी ने कहा था कि सरकार एक 'अभिमानी राजा' की छवि चमकाने के लिए अरबों खर्च कर रही है। आपको बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में कहा था कि देश के मंदी या मंदी की चपेट में आने की कोई संभावना नहीं है। फिलहाल खुदरा महंगाई 7 फीसदी पर है। 2004 से 2014 तक यूपीए शासन के दौरान महंगाई दहाई अंकों में चली गई थी। लगातार 22 महीनों से महंगाई 9 फीसदी से ऊपर थी।

Comments
English summary
Congress leader Rahul Gandhi targets BJP government after Center's reply on inflation in Parliament
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X