क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

SP-BSP महागठबंधन में सेंध? ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जयंत चौधरी को दिया ये ऑफर!

कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आरएलडी नेता जयंत चौधरी को वेस्ट यूपी में एक बड़ा ऑफर दिया है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्र की सत्ता के लिए बेहद अहम माने जाने वाले प्रदेश यूपी का सियासी पारा लगातार बढ़ता जा रहा है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती के महागठबंधन में जगह ना मिलने के बाद कांग्रेस ने अपने 'तुरुप के पत्ते' के तौर पर प्रियंका गांधी को यूपी के रण में उतारा है। प्रियंका के अलावा कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी पश्चिमी यूपी की जिम्मेदारी सौंपी है। प्रियंका गांधी जहां कार्यकर्ताओं से संवाद बनाकर पूर्वांचल में कांग्रेस को मजबूत बनाने में जुटी हैं, तो वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया भी वेस्ट यूपी की रणनीति बनाने में लगे हैं। सूत्रों की मानें तो ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी रणनीति के तहत राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी से मुलाकात कर गठबंधन का गणित बिठाने की कोशिश में लगे हैं।

कांग्रेस ने RLD को दिया ये ऑफर!

कांग्रेस ने RLD को दिया ये ऑफर!

सूत्रों के हवाले से खबर है कि कांग्रेस की ओर से पश्चिमी यूपी में महासचिव के तौर पर नियुक्त किए ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार इस कोशिश में हैं कि राष्ट्रीय लोकदल को साथ लेकर पश्चिमी यूपी के चुनावी मैदान में उतरा जाए। इसी रणनीति के तहत पिछले एक हफ्ते के भीतर सिंधिया आरएलडी नेता जयंत चौधरी से दो बार मुलाकात कर चुके हैं। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस की तरफ से जयंत चौधरी को 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए 11 सीटों का ऑफर दिया गया है। कांग्रेस ने आरएलडी के समक्ष 10 सीटें यूपी और 1 सीट राजस्थान में दिए जाने का प्रस्ताव रखा है। हालांकि आरएलडी की तरफ से सपा-बसपा का साथ ना छोड़ने की बात कहते हुए कांग्रेस को ना कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- 'लाशों के उस ढेर में ही कहीं मेरे दोस्त का शव भी पड़ा था'... कहते-कहते रो पड़े जसविंदर सिंहये भी पढ़ें- 'लाशों के उस ढेर में ही कहीं मेरे दोस्त का शव भी पड़ा था'... कहते-कहते रो पड़े जसविंदर सिंह

क्या है महागठबंधन का फॉर्मूला

क्या है महागठबंधन का फॉर्मूला

आपको बता दें कि अखिलेश यादव और मायावती ने यूपी की 2 सीटों- अमेठी और रायबरेली को छोड़ते हुए, बाकी सभी 78 सीटों पर महागठबंधन के तहत चुनाव लड़ने का फैसला किया है। कांग्रेस को महागठबंधन में शामिल नहीं किया गया है। शुरुआत में इस महागठबंधन में आरएलडी को भी जगह नहीं दी गई थी, लेकिन बाद में खबर आई कि राष्ट्रीय लोकदल को भी 3 सीटें देते हुए महागठबंधन में शामिल किया गया है। खबर है कि आरएलडी को मुजफ्फरनगर, बागपत और मथुरा सीटें दी गई हैं। हालांकि आरएलडी ने 4 सीटों की मांग की थी, जिसमें अभी एक सीट को लेकर पेंच फंसा हुआ है। बताया जा रहा है कि एक सीट पर सपा उम्मीदवार को आरएलडी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव यूपी की कैराना लोकसभा सीट पर पहले ही ऐसा ही एक सफल प्रयोग कर चुके हैं।

प्रियंका गांधी की एंट्री से किसे नुकसान

प्रियंका गांधी की एंट्री से किसे नुकसान

गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्वी यूपी की महासचिव के तौर पर नियुक्त हुईं प्रियंका गांधी के आने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी जोश देखने को मिल रहा है। पिछले दिनों 'इंडिया टुडे पॉलिटिकल स्टॉक एक्सचेंज' के तहत 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए प्रियंका गांधी को लेकर सर्वे भी किया गया। हालांकि सर्वे में शामिल 57 फीसदी लोगों का मानना था कि सक्रिय राजनीति में प्रियंका गांधी की एंट्री से यूपी में कांग्रेस के पुनरुद्धार में कोई मदद नहीं मिलेगी। सर्वे में सामने आया कि केवल 27 फीसदी लोग सोचते हैं कि प्रियंका गांधी के आने से यूपी में कांग्रेस का चुनावी सितारा चमकेगा। सर्वे में शामिल लोगों से जब पूछा गया कि प्रियंका के आने से यूपी में कौन सी पार्टी को सबसे ज्यादा नुकसान होगा तो 56 फीसदी लोगों का कहना था कि सपा-बसपा के गठबंधन पर प्रियंका की एंट्री भारी पड़ेगी। इन 56 फीसदी लोगों में वो 27 प्रतिशत लोग भी शामिल थे, जिन्होंने यह माना कि प्रियंका गांधी की एंट्री कांग्रेस को यूपी में संजीवनी प्रदान करेगी। सर्वे में 31 फीसदी लोगों का कहना है कि प्रियंका यूपी में भाजपा को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाएंगी।

ये भी पढ़ें- सिद्धू को शो से निकाले जाने पर अब कपिल शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयानये भी पढ़ें- सिद्धू को शो से निकाले जाने पर अब कपिल शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान

Comments
English summary
Congress Leader Jyotiraditya Scindia Meet Jayant Chaudhary Over Alliance In UP.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X