मोदी सरकार के इस फैसले का विपक्ष हुआ मुरीद
नई दिल्लीः शुक्रवार को जीएसटी बैठक से पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने प्रेंस कांफ्रेंस कर एलान किया कि कारपोरेट कर की दर को कम किया जाएगा। जिसका असर सेंसेक्स पर तो देखने को मिला ही साथ ही विपक्ष ने भी इस फैसले का स्वागत किया है। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम का स्वागत किया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के इस कदम से भारतीय उद्योग जगत में पैदा हुआ डर अभी दूर नहीं होगा।

वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि "पिछले बजट के तीन महीनों के बाद और आगामी बजट के चार महीने पहले मोदी सरकार ने कारोपोरेट कर की दर में कटौती की है। इस कदम का स्वागत है, लेकिन इस पर अभी भी संदेह है कि इससे निवेश की स्थिति बेहतर हो जाएगी।" बता दें कि सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए शुक्रवार को कई बड़ी घोषणाएं की। इन घोषाओं में कंपनियों के लिए आयकर की दर करीब 10 प्रतिशत घटाकर 25.17 प्रतिशत कर दिया गया है। साथ ही नई विनिर्माण कंपनियों के लिए कॉरपोरेट कर की प्रभावी दर घटानकर 17.01 प्रतिशत करना शामिल है।
A headline-itis afflicted, panic-stricken Modi Sarkar has cut corporate tax rates less than 3 months after a Budget and 4 months before the next one. This is welcome but it is doubtful whether investment will revive. This does nothing to dispel fear that pervades in India Inc.
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) September 20, 2019