क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ITO स्काईवॉक पर इश्क फरमा रहे जोड़ों के लिए रखे गए बाउंसर्स, दिनभर करेंगे निगरानी

दिल्ली में आईटीओ के पास हाल ही में खुले स्काईवॉक की निगरानी अब बाउंसर्स करेंगे। पिछले सोमवार आईटीओ चौराहे पर पैदल यात्रियों के लिए स्काईवॉक का उद्घाटन किया गया। एक हफ्ते में ही ये स्काईवॉक दोस्तों की सेल्फी से लेकर कपल्स के हैंगआउट की पसंदीदा जगह बन गया है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली में आईटीओ के पास हाल ही में खुले स्काईवॉक की निगरानी अब बाउंसर्स करेंगे। पिछले सोमवार आईटीओ चौराहे पर पैदल यात्रियों के लिए स्काईवॉक का उद्घाटन किया गया। एक हफ्ते में ही ये स्काईवॉक दोस्तों की सेल्फी से लेकर कपल्स के हैंगआउट की पसंदीदा जगह बन गया है। इसलिए इन सबको रोकने के लिए छह बाउंसर्स नौकरी पर रखे गए हैं, जो स्काईवॉक पर इश्क फरमा रहे जोड़ों को वहां से हटाएंगे। खासतौर पर कपल्स के लिए रखे गए ये बाउंसर्स स्काईवॉक को कोई नुकसान न पहुंचे, इसकी भी निगरानी करेंगे।

ITO Skywalk

आईटीओ चौराहे पर पिछले महीने 59 करोड़ रुपये की लागत से खुले स्काईवॉक को जोड़ों के हैंगआउट जोन बनने से रोकने के लिए छह बाउंसर्स को नौकरी पर रखा गया है। एचटी की खबर के मुताबिक इन बाउंसर्स का पहला काम स्काईवॉक पर मौजूद कपल्स को हटाना है। बाउंसर्स ने बताया कि उन्हें नौकरी पर इसलिए रखा गया है क्योंकि आजकल गार्ड्स की कोई नहीं सुनता। एक बाउंसर ने बताया, 'दिनभर मैं कपल्स को स्काईवॉक की सीढ़ियों पर बैठने से रोकता रहा।'

ये भी पढ़ें: सोमवार को दिल्ली में ऑटो रिक्शा और टैक्सी ड्राइवर हड़ताल पर

बाउंसर्स ने बताया कि वो किसी भी कपल को जब हाथ पकड़े या रेलिंग से लटकता हुआ देखते हैं, तो उन्हें जाकर हटने के लिए कहते हैं। उन्होंने बताया कि कपल्स बिना कोई सवाल किए हट जाते हैं। स्काईवॉक की निगरानी के लिए इन छह बाउंसरों को ब्रिज का निर्माण करने वाली कंपनी ने 15,500 रुपये की सैलरी पर रखा है।

दिल्ली के इस पहले स्काईवॉक के निर्माण में 59 करोड़ रुपये लगे हैं। आईटीओ रोड पर भारी ट्रैफिक के कारण पैदल चलने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था, जिसके देखते गुए दिल्ली सरकार ने 2017 में इसकी मंजूरी दी थी। ये स्काईवॉक तिलक मार्ग, सिकंदरा रोड, बहादुर शाह जफर मार्ग और मथुरा रोड को जोड़ेगा। कहा जा रहा है कि इस स्काईवॉक से करीब 30,000 पैदल यात्रियों को सुविधा होगी।

ये भी पढ़ें: सावधान! 'जहरीली हवा' की चपेट में दिल्ली-एनसीआर, दिवाली तक स्थिति होगी और खराब

English summary
Company Hired Six Bouncers Hired To Keep Delhi's First Skywalk Couple-Free.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X